कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में तीन मोटरसाइकिल चोर। जागरण
संवाद सूत्र, लार। चोरी की मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें खपाने वाले गिरोह का लार पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात सहजोर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रोककर जांच की गई। बाइक पर लगी पंजीकरण संख्या संदिग्ध पाई गई। पूछताछ में युवक की पहचान बलिराम गुप्ता पुत्र अच्छेलाल गुप्ता निवासी राउतपार अमेठिया थाना लार के रूप में हुई। जांच में बाइक चोरी की निकली और उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी पाई गई।
कड़ाई से पूछताछ करने पर बलिराम ने अपने दो साथियों अंश कुमार उर्फ आदित्य कुमार पुत्र संजय पासवान निवासी भुड़सुरी तथा अजय कुमार पुत्र उमेश प्रसाद निवासी राउतपार अमेठिया का नाम बताया। उसने बताया कि तीनों मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते और उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों अन्य आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- देवरिया में युवकों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद पथराव, मची अफरा-तफरी
आरोपितों की निशानदेही पर राउतपार अमेठिया से चोरी की दो और मोटरसाइकिलें—हीरो पैशन प्रो व स्प्लेंडर प्लस—बिना नंबर प्लेट के बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में थाना लार पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक राममूरत राम, उप निरीक्षक संतोष यादव, मुख्य आरक्षी अशोक सिंह, मुख्य आरक्षी राकेश यादव, आरक्षी दिवाकर चौहान, आरक्षी चंद्रभान भारती व आरक्षी अनिल कुमार शामिल रहे। |
|