search

नवांशहर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल होने के बाद काबू; दूसरा फरार

Chikheang Yesterday 13:27 views 691
  

नवांशहर में पुलिस और गैंगस्टरों में चली गोलियां, एक काबू; एक फरार।



संवाद सहयोगी, नवांशहर। रंगदारी न देने की सूरत में शुक्रवार देर रात मोटसाइकिल सवार दो युवकों ने एक बंद दुकान पर गोलियां चला दीं। इस दौरान पास ही मौजूद पुलिस ने उनका पीछा किया और करीब आधा किलोमीटर दूर आरोपितों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक आरोपित घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

पुलिस ने घायल आरोपित को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी पहचान गांव ढूंढ तरनतारन निवासी गुरभेज सिंह के रूप में हुई है। वहीं उसके फरार साथी गांव ढूंढ तरनतारन निवासी गुरजंट सिंह की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल दो पिस्तौल और बिना नंबर की एक बाइक भी बरामद की है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों शिकायत मिली थी कि कुछ गस्टरों द्वारा शहर के एक व्यापारी को रंगदारी के लिए लगातार फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। इसके मद्देनजर दुकानदार की सुरक्षा के लिए वहां पुलिस कर्मी भी तैनात किया गया था। इस बीच सूचना मिली थी कि वीरवार को गैंगस्टर के गुर्गों ने लुधियाना में एक वारदात को अंजाम दिया।

इसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरी तरह से सतर्क करते हुए दुकन के पास तैनात रहने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार देर रात उक्त दुकान पर मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने गोलियां चला दीं। वारदात के समय दुकान बंद थी। आरोपितों को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो वे मोटरसाकिल पर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया। करीब आधा किलोमीटर दूर आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। उनकी तरफ से चार गोलियां चलाई गईं।

इस बीच पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली गुरभेज सिंह की टांग पर लगी और वह घायल हो गया। इस बीच उसका साथी गुरजंट सिंह मौके से भागने में सफल हो गया। वारदात की जानकारी मिलती ही एसएसपी, डीएसपी राज कुमार और सीआइए प्रभारी नीरज चौधरी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गुरभेज को अस्पताल में भर्ती किया। वहीं पुलिस ने फरार आरोपित की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

एसएसपी तुषार गुप्ता ने गैंगस्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यदि किसी ने इस तरह का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि रंगदारी की वारदातों को अंजाम देने से पहले ही गैंगस्टरों के मनसूबों को ढेर कर दिया जाएगा। इसलिए जिले में वह अपनी साजिशों को बंद कर दें अन्यथा उनका भी यही अंजाम होगा।
15 दिन में गोलियां चलाने की यह दूसरी वारदात

विदेश में बैठे गैंगस्टरों द्वारा नवांशहर की दुकानों पर रंगदारी के लिए पिछले 15 दिन में गोलियां चलवाने की यह दूसरी वारदात है। हालांकि, दोनों वारदात असफल रहीं। उक्त वारदात से पहले 27 दिसंबर की सुबह एक रेडिमेड कपड़े की दुकान पर गोलियां चलाई गईं। हालांकि दुकानदार ने जब खुद की रिवाल्वर निकाली तो आरोपित फरार गए, जिन्हें पुलिस ने काबू कर लिया था। अब शुक्रवार देर रात फिर इसी तरह की वारदात से लोगों खासकर व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
गिरफ्तार गुरभेज 10 दिन पहले ही आया जेल से बाहर

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात गोली लगने से घायल हुआ गुरभेज सिंह अभी 10 दिन पहले ही अमृतसर जेल से बाहर आया था। जेल से आते ही उसने फिर से वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ इससे पहले भी हत्या व हत्या का प्रयास करने के चार मामले चल रहे हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150554

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com