सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज के कर्मचारी आशीष शर्मा के तिलक लगाने पर इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने वाले असिस्टेंट फाइनेंस आफिसर समीर मुरसिल खान को मेडिकल कालेज से स्थानांतरित कर फाइनेंस एंड अकाउंट विभाग में भेज दिया है। उनके स्थान पर फाइनेंस एंड अकाउंट विभाग में तैनात असिस्टेंट फाइनेंस आफिसर शारिक राव को भेजा है।
कर्मचारी आशीष ने की थी शिकायत
कर्मचारी आशीष शर्मा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से पोर्टल पर की थी। एएमयू प्रशासन के साथ स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की थी। इस मामले में दो सदस्यीय जांच समिति एएमयू प्रशासन द्वारा डा. एनडी गुप्ता व प्रो.सरताज की कमेटी बनाई थी। इसकी रिपोर्ट कुलपति को सौंपी थी।
इस मामले में राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने सात जनवरी को कुलपति को पत्र लिखकर सात दिन में कार्रवाई न होने पर बाबे सैयद पर धरने की चेतावनी दी थी। पीड़ित कर्मचारी ने भी कार्रवाई न होने पर कर्मचारी, छात्र और संतों को एकजुट करने की बात कही थी। |