प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। अप्रैल 2018 से भागलपुर से गांधीधाम तक चलने वाले साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया जाएगा। इस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग भी 09 मार्च से बंद हो जाएगा। जबकि साप्ताहिक इस स्पेशल ट्रेन में भीड़ रहती है। घाटे में नहीं थी, सालोभर पैसेंजर मिलते थे।
फिर भी गांधीधाम स्पेशल ट्रेन को बंद करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के इस फैसले पर उठ रहे सवाल पर पूर्व रेलवे के सीपीआरओ शिवराम मांझी का कहना है कि भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन नहीं बल्कि देशभर में चल रहे सभी स्पेशल ट्रेनों का मार्च के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा रिव्यू किया जाएगा। ट्रेनों में भीड़, यात्रियों की समस्या आदि बिंदुओं पर रिव्यू के बाद ही जरूरत के हिसाब से स्पेशल ट्रेन चलाने पर निर्णय लिया जाएगा। मांग के आधार पर भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल का फिर से संचालन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इनमें छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें शामिल नहीं है। क्योंकि पूजा के बाद भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन पहले ही बंद किया जा चुका है।
इधर, गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन बंद होने से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने कोटा जाने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए कि इस ट्रेन के अलावा सप्ताह में गुरुवार को चलने वाली साप्ताहिक अजमेर एक्सप्रेस ही कोटा जाती है। यह ट्रेन दोपहर 1.25 बजे भागलपुर से रवाना होती है। जबकि सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को सुबह 6.25 बजे भागलपुर से चलने वाली सूरत एक्सप्रेस कोटा नहीं जाती है। ऐसे में गांधीधाम स्पेशल के निरस्त होने के बाद साप्ताहिक अजमेर एक्सप्रेस में दबाव बढ़ जाएगा। टिकटों के लिए मारामारी की स्थिति रहेगी।
- -रेलवे के इस फैसले पर उठ रहे सवाल, जबाव मिला देशभर में चल रहे सभी स्पेशल ट्रेनों का होगा रिव्यू
- -रिव्यू के बाद जरूरत पड़ने पर किया जाएगा संचालन
- -इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने कोटा जाने वाले छात्रों को होगी परेशानी
- -साप्ताहिक अजमेर एक्सप्रेस पर बढ़ेगा दबाव, कंफर्म टिकटों के लिए होगी मारामारी
भागलपुर से गांधीधाम तक चलने वाली भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का 09 मार्च से संचालन बंद हो जाएगा। इस संबंध में 30 दिसंबर को रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना जारी की है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर चीफ पैसेंजर ट्रांस मैनेजर काशी राजकुमार ने 08 जनवरी को पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को पत्र लिखकर टिकट बुकिंग पर 09 मार्च से रोक लगाने के लिए कहा है।
गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल 20 कोच है। जिसमें टू, थ्री एसी, स्लीपर व जनरल कोच शामिल है। यह ट्रेन रविवार को भागलपुर आती है और सोमवार की सुबह पांच बजे यहां से खुलती है। ट्रेन मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, चकिया, मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज होकर चल रही है। भागलपुर से गांधीधाम तक का सफर 51 घंटे का है। अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) स्टेशन पर भी रुकती है।
इस ट्रेन का संचालन अप्रैल 2018 से हो रहा है। पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर डा उदय शंकर झा के अनुसार 09 मार्च से पहले तक के टिकटों की बुकिंग होगी। इसके बाद से बुकिंग बंद हो जाएगा। उन्होंने माना कि इस ट्रेन में भीड़ रहती है। लोगों की मांग के आधार पर फिर से इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है। |
|