रामपुर का मौसम।
जागरण संवाददाता, रामपुर। शनिवार को सुबह से ही धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी मगर रविवार को फिर मौसम बिगड़ गया। घने कोहरे के बीच दृश्यता काफ़ी कम है। वाहन रेंगकर गुजर रहे हैं। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे लोग भी ठिठुरन व गलन महसूस करते रहे।
दस बजे कोहरे का प्रभाव कम होने के बाद धूप चमकने लगी है। इससे वाहन चालको को राहत महसूस होने लगी। मौसम विभाग सोमवार व मंगलवार को भी सर्दी का सितम जारी रहने का अनुमान जता रहा है।
शनिवार को धूप ने दी थी राहत
इससे पहले शनिवार का दिन कुछ राहत भरा रहा था, मौसम साफ रहने के कारण घने कोहरे व गलन से जूझना नहीं पड़ा। चूंकि सुबह में दिन निकलते ही सूर्यदेव प्रकट होने पर धूप खिल कर चमक आई और पूरे दिन खिली रही। इस तरह करीब महीना भर बाद धूप पूरे दिन सुबह से शाम तक बनी रहने से बड़ा लोगों को बड़ी राहत महसूस हुई। उन्होंने घरों से बाहर छतों व खुले मैदान-पार्क व आंगन आदि में बैठकर धूप सेकने के साथ कपड़ों को भी धूप लगाई। हालांकि इस बीच ठंडी हवा जारी रहने से रास्तों व बंद कमरों में ठंड का आभास होता।
यह भी पढ़ें- Weather Update: आगरा में मौसम का मिजाज बदलेगा, सोमवार से फिर बढ़ेगी ठंड और गलन
यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी में 24 घंटे बाद फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड! चलेगी शीतलहर और छाएगा घना कोहरा
कल से सर्दी बढ़ने का अनुमान
शनिवार को न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार हुआ। तापमान छह डिग्री पर रहा। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोमवार व मंगलवार को मौसम का न्यूनतम पारा चार डिग्री पर रहने का अनुमान है। ऐसे में सर्दी बढ़ सकती है। |
|