बोतलबंद पानी की इकाई का निरीक्षण करते अधिकारी।
जागरण संवाददाता, हापुड़। स्थानीय जिले की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम समेत आस-पास के जिलों की टीमों ने जिले के विभिन्न बोतल बंद पानी की कंपनियों में छापा मारा। इस दौरान उन्होंने बोतल बंद पानी के नमूने संग्रहित किए हैं।
शुक्रवार व शनिवार को की गई कार्रवाई के दौरान टीमों ने 18 नमूने संग्रहित किए हैं। जिनकी जांच कराने के लिए अधिकारियों ने प्रयोगशाला में भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट आन के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर में गंदा पानी पीने के कारण लोगों की मौत होने के बाद दैनिक जागरण द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान चलाकर जिले में लोगों द्वारा पीये जाने वाले पानी की स्थिति को पड़ताल करते हुए उजागर किया गया।
यह भी पढ़ें- राम के नाम से कुछ लोगों को चिढ़ क्यों? हापुड़ में जीरामजी पर बोले प्रभारी मंत्री कपिल देव
पड़ताल में पता चला कि लोगों को मिल रहा पानी पीने योग्य तक भी नहीं है। वहीं दैनिक जागरण के अभियान के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कई टीमों ने की छापामार कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सुनील कुमार ने बताया कि जिले में जिले के चार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला मेरठ के चार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अमरोहा जिले क तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी और मुरादाबाद जिले क सात खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम द्वारा जिले में छापामार कार्रवाई की गई है।
सभी टीमों ने मिलकर शुक्रवार को जिले के 12 बोलतबंद पानी निर्माता इकाइयों से 16 नमूने संग्रहित किए गए हैं। वहीं शनिवार को दो बोतलबंद पानी के नमूने संग्रहित किए गए हैं। साथ ही इकाइयों का सघन निरीक्षण भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि दो इकाइयों पर पैकेजिंग नहीं होती पाई गई और दो इकइयां बंद पाई गईं। अन्य इकाइयों पर प्रवर्तन कार्रवई चल रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही संग्रहित किए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। जिसके बाद इकाइयों पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कभी थे JDU के संकट मोचक, अब पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता... जानिए कौन हैं केसी त्यागी |
|