search

भारत में इस दिन लॉन्च होगा नया Tecno Spark Go 3, जानें क्या कुछ होगा खास

deltin33 9 hour(s) ago views 983
  

Tecno Spark Go 3 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Tecno ने शुक्रवार को घोषणा की कि Tecno Spark Go 3 भारत में जनवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होगा। इसके अलावा, अपकमिंग हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अब एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गई है, जो इसके डिजाइन और फीचर्स को दिखाती है। ये हैंडसेट Tecno Spark Go 2 की जगह लेगा, जिसे जून 2025 में भारत में लॉन्च किया गया था।
Tecno Spark Go 3 भारत में 16 जनवरी को लॉन्च होगा

चीन की टेक फर्म ने घोषणा की है कि वह Tecno Spark Go 3 को भारत में 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च करेगी। हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अब Amazon पर लाइव है, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी उपलब्धता की पुष्टि करती है। माइक्रोसाइट हैंडसेट के डिजाइन और फीचर्स भी दिखाती है। अपकमिंग Spark Go 3 भारत में ब्लू कलर में बेचा जाएगा। जबकि, दूसरे कलर ऑप्शन भविष्य में सामने आ सकते हैं।

इसमें एक सिंगल रियर कैमरा होगा, जो एक पिल के आकार के कैमरा मॉड्यूल के अंदर होगा, जिसके साथ पीछे की तरफ एक इंफ्रारेड सेंसर होगा। Tecno Spark Go 3 में ऊपर की तरफ एक स्पीकर ग्रिल भी होगा। इसमें एक फ्लैट मेटल फ्रेम भी दिखाया गया है। पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल फोन के राइट साइड होंगे। बीच में Tecno का लोगो बैक पैनल के नीचे दिखाई देता है।

  

टेक फर्म का दावा है कि Tecno Spark Go 3 1.2m तक गिरने पर भी खराब नहीं होगा। हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग भी होने का दावा किया गया है। फोन में टेक्नो का ऑफलाइन कॉलिंग फीचर भी मिलेगा, जिससे यूजर्स 1.5km की रेंज में दूसरे टेक्नो फोन यूजर्स से जुड़े रह सकेंगे। कंपनी ये भी कहती है कि Spark Go 3 चार साल तक \“लैग-फ्री परफॉर्मेंस\“ देगा। इसमें टेक्नो का Ella वॉयस असिस्टेंट भी होगा।

टेक्नो का Spark Go 3, Spark Go 2 की जगह लेगा, जिसे जून 2025 में भारत में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है। ये Unisoc T7250 चिपसेट से लैस है, जिसमें 4GB रैम और 64GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज है। इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसका मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। इसमें 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें: कंटेंट क्रिएशन का सच: क्या वाकई रील बनाने वाले हर क्रिएटर की भर रही जेब या असल में कोई और कमा रहा पैसा?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459967

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com