काली फिल्म वाली गाड़ियों पर कार्रवाई।
जागरण संवाददाता, एटा। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने शनिवार को काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया। यह कार्रवाई नेशनल हाइवे सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर की गई, जहां नियमों का उल्लंघन कर चल रहे वाहनों को रोककर जांच की गई। अभियान के दौरान छह वाहनों के चालान, चार सीज कर 38 हजार जुर्माना वसूला गया और 22 वाहनों पर लगी काली फिल्म को मौके पर ही उतरवाया गया।
छह वाहनों का चालान चार को किया गया सीज, 30 हजार वसूला गया जुर्माना
काली फिल्म लगे होने से वाहन के अंदर स्पष्ट दृश्य नहीं दिखाई देता, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से खतरा बना रहता है। इसके साथ ही आपराधिक घटनाओं में ऐसे वाहनों के इस्तेमाल की संभावना भी बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कार, जीप और अन्य चार पहिया वाहनों को चिन्हित किया गया, जिनके शीशों पर प्रतिबंधित काली फिल्म लगी हुई थी। इसके अलावा यातायात नियमों के तहत कई वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया। अभियान के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए, ताकि रात्रि के समय दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
22 वाहनों से काली फिल्म हटवाई गई
एआरटीओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि काली फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध है और इसके बावजूद यदि कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान चालान, सीज की कार्रवाई और जुर्माना के साथ 22 वाहनों से काली फिल्म हटवाई गई और संबंधित वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई है। |
|