सांसद जनसुनवाई शिविर में सांसद हेमामालिनी ने बांटी सिलाई मशीन किट व कंबल।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। किसी के वोट नहीं छूटें। सांसद जनसुनवाई शिविर का उद्घाटन किया। यहां एक ही छत के नीचे सभी लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों के शिविर लगवाए।
शिविर में एसआईआर प्रक्रिया समेत सभी विभागों ने किया समस्याओं का निदान
नगर निगम के वार्ड 51 के कैलाश नगर स्थित पार्क में शनिवार को आयोजित सांसद जनसुनवाई शिविर में सांसद हेमा मालिनी ने कहा जनता की समस्याओं को सुनने के लिए हमारे कार्यालय और आवास पर भी व्यवस्था है। लेकिन आज विशेष रूप से शिविर लगाकर मौके पर ही समाधान का प्रयास किया गया है। शिविर में मुख्य रूप से पेंशन, राशन कार्ड, नगर निगम, विद्युत विभाग और मतदाता सूची से नाम कटने जैसी शिकायतें सामने आईं।
सांसद ने समस्याएं सुनीं और निराकरण के भी निर्देश दिए। शिविर में केंद्र सरकार की विश्वकर्मा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों और जरूरतमंदों को सिलाई मशीन किट व कंबल बांटे।
सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, अनूप शर्मा, निगम में उपसभापति मुकेश सारस्वत, पूजा चौधरी, मुदिता शर्मा, संजय गोविल, अभिराज शर्मा, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, डा. एमडी व्यास, ब्रजभूषण मिश्रा, राजीव तिवारी, जितेंद्र वार्ष्णेय, सुंदर सिंह मौजूद रहे।
पार्क से बाइक चोरी
जनसुनवाई शिविरमें पुलिस बल भी मौजूद था। कैलाश नगर निवासी विमल ने बताया वह शिविर में मोटर साइकिल से आए थे। तभी किसी ने बाइक चोरी कर ली। |