सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 2025 के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी (SIU) ने SNAP टेस्ट 2 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। SIU ने एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है।
जिन सभी छात्रों ने 14 दिसंबर 2025 को होने वाले SNAP टेस्ट 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अब ऑफिशियल पोर्टल snaptest.org पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। यह एग्जाम देश भर के प्रमुख MBA प्रोग्राम में एंट्री लेने के लिए आयोजित की जाती है।

|