LHC0088 • Yesterday 22:27 • views 179
शनिवार को ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले को पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम।
जागरण संवाददाता, बालेश्वर (ओडिशा)। बालेश्वर शहर का अरड बाजार क्षेत्र पिछले तीन दशकों से \“ब्राउन शुगर\“ के अवैध कारोबार का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इसी काली कमाई के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए बालेश्वर पुलिस ने बीते 24 घंटों में सघन छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया, लेकिन उन्हें माफिया और स्थानीय भीड़ के हिंसक विरोध का सामना भी करना पड़ा।
7 लाख का \“सफेद जहर\“ जब्त सहदेव खूंटा थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई पहली छापेमारी में पुलिस ने 68 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करने में सफलता पाई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब ड्रग तस्करों के समर्थन में उतरे पुरुषों और महिलाओं के एक बड़े दल ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस अचानक हुए पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस पर पथराव और जवाबी कार्रवाई
पुलिस पर हुए हमले के बाद शनिवार दोपहर को सहदेव खूंटा थाना पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ पुनः अरड बाजार में \“कॉम्बिंग ऑपरेशन\“ चलाया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने मौके से 30 से ज्यादा संदिग्धों (पुरुष और महिला) को हिरासत में लिया है।
जांच और पहचान की प्रक्रिया जारी
सहदेव खूंटा थाना प्रभारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर जो भी व्यक्ति इस अवैध कारोबार या पुलिस पर हमले में दोषी पाया जाएगा, उसे कड़ी धाराओं के तहत जेल भेजा जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक थाना परिसर में संदिग्धों की पहचान और घटना की विस्तृत छानबीन जारी थी। अरड बाजार में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। |
|