12 गावों में सरकारी भूमि पर हुए कब्जे को कराया गया अतिक्रमण मुक्त।
संवाद सूत्र सरोजनीनगर। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ सरोजनीनगर तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया। उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर अंकित शुक्ला के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में 12 गांवों की सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर संचालित किया गया, जिसमें तहसील सरोजनीनगर के अंतर्गत गठित राजस्व टीमों ने जेसीबी मशीन की मदद से बड़े पैमाने पर अवैध कच्चे निर्माण ध्वस्त किए।
कार्रवाई के दौरान कुल 18 गाटों की 3.0817 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।कार्रवाई बेहटा, शिवरी, अमौसी, समदा, लतीफनगर, बेंती, बरौना, हरिहरपुर, बिसरा, मोहम्मदीनगर, सरसवा एवं चकौली गांवों में की गई। मुक्त कराई गई भूमि की बाजार कीमत लगभग 20 करोड़ 31 लाख 85 हजार 600 रुपये आंकी गई है।
उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने बताया कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण न करें और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए प्रशासन से संवाद करें। |