search

पहिए से चिपके नट बोल्ट...तेज आवाज के बाद रोकनी पड़ी वंदे भारत ट्रेन, अमृतसर से जा रही थी दिल्ली

Chikheang Yesterday 21:01 views 288
अमृतसर से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे तक सोनीपत में रेलवे स्टेशन के पास खड़ी रही। वजह यह थी कि ट्रेन के एक पहिए में नुकीला लोहे का बोल्ट फंस गया था। शनिवार को संदल कलाई स्टेशन के पास यात्रियों ने तेज आवाज़ सुनी, जिसके बाद ट्रेन रोक दी गई। हालांकि यात्रियों को कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई, क्योंकि लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को धीरे-धीरे सोनीपत स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचा दिया।





सोनीपत स्टेशन पहुंचते ही रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ट्रेन की तकनीकी जांच की गई। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को दिल्ली की ओर जाने की अनुमति दे दी गई। क्योंकि ट्रेन सोनीपत रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक खड़ी रही, इसलिए उस रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित हुआ। जिन दूसरी ट्रेनों को उसी ट्रैक से जाना था, उन्हें लूप लाइन पर भेज दिया गया। इससे कुछ यात्रियों को थोड़ी असुविधा जरूर हुई।





इससे पहले केरल में भी वंदे भारत एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बाल-बाल बची थी। कासरगोड से तिरुवनंतपुरम जा रही यह ट्रेन रात करीब 10:10 बजे वर्कला–कडाक्कावुर सेक्शन में अकाथुमुरी हॉल्ट के पास पहुंची ही थी कि लोको पायलट ने देखा, एक ऑटो ट्रैक पर आ गया है। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और तेज रफ्तार ट्रेन को समय रहते रोक दिया। इस सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: julian gamble Next threads: samsung m02 sim slot
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150045

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com