LHC0088 • The day before yesterday 20:26 • views 516
छुट्टी के लिए पोर्टल पर करना होगा आवेदन।
जागरण संवाददाता, पटना। सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की अब बिना एचआरएम पोर्टल (HRM Portal) पर आवेदन दिए छुट्टी स्वीकार नहीं की जाएगी।
जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पिछले एक महीने में 250 शिक्षक बिना पोर्टल पर जानकारी दिए ही अवकाश पर चले गए हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिक्षकों को किसी प्रकार की छुट्टी के लिए एचआरएमएस पोर्टल पर आवेदन देना होगा।
हेडमास्टर करेंगे आवेदन स्वीकृत
पोर्टल पर आवेदन के बाद ही हेड मास्टर अवकाश के आवेदन को स्वीकृत करेंगे। इससे शिक्षकों को छुट्टी के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी।
इस पोर्टल की सहायता से न केवल शिक्षक छुट्टी के लिये आवेदन कर सकेंगे बल्कि इससे छुट्टियों के आवेदन में तेजी आयेगी और प्रशासनिक कामकाज भी पारदर्शी बनेगा।
शिक्षा विभाग ने सभी जिला कार्यालयों को इस नई प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिये निर्देश जारी किया है। इधर, इस व्यवस्था में महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश और चाइल्ड केयर लीव के लिए पर्सनल आइडी से पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
चाइल्ड केयर लीव और मातृत्व अवकाश डीईओ की स्वीकृति के बाद मिलेगा। सीएल और एसएल हेड मास्टर या स्कूल प्रधान द्वारा जब तक छुट्टी स्वीकार नहीं होगी, तब तक स्कूल आना होगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस नई डिजिटल प्रणाली से शिक्षक अब आसानी से छुट्टी के लिये आवेदन कर पाएंगे, इससे उनका समय बचेगा और सरकारी ऑफिस में भी भीड़ कम होगी |
|