सासाराम जंक्शन को बड़ी सौगात
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। यात्रियों को सुखद व आरामदायक यात्रा करने के लिए बहुत जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नई ट्रेन उपलब्ध होगी। हावड़ा से आनंद विहार साप्ताहिक अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन शीघ्र प्रारंभ होगा, रेल अधिकारियों के अनुसार 18 जनवरी से परिचालन शुरू होने की संभावित तिथि है।
जिसका ठहराव गया व डीडीयू के बीच सासाराम जंक्शन के अलावा डेहरी आनसोन, भभुआ रोड व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर होगा। जल्द ही परिचालन तिथि व ठहराव समय घोषित होने की संभावना है।
रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का आभार
नई ट्रेन का ठहराव दिए जाने पर सासाराम रेलफैन एसोसिएशन, पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन समेत अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे ने हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस (13065 / 13066) ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें 20 कोच होंगे।
उक्त ट्रेन हावड़ा व आनंद विहार के बीच बंडल, वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी होते हुए आनंद विहार तक संचालित होगी।
हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार की रात 11.10 पर खुलेगी
हावड़ा से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार की रात 11.10 पर खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार की रात 2.50 में पहुंचेगी। उसी प्रकार आनंद विहार से शनिवार की सुबह 5.15 में खुलेगी और रविवार को 10.50 में हावड़ा पहुंचेगी। सासाराम रेलफैन व पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने सासाराम जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किए जाने पर रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। |