search

Bharat Coking Coal IPO GMP Today: दो दिन बचे, पैसा लगाएं या नहीं; आज कहां पहुंचा जीएमपी?

Chikheang The day before yesterday 16:26 views 755
  



नई दिल्ली। कोल इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी भारत कुकिंग कोल (BCCL IPO) ने साल 2026 के पहले मेनबोर्ड आईपीओ के साथ शेयर बाजार में कदम रखा है। यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इससे मिलने वाली राशि कंपनी को नहीं बल्कि प्रमोटर को जाएगी। BCCL आईपीओ के पहले ही दिन निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार को खुले इस इश्यू को 8 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 34.69 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 2.80 अरब शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इसमें रिटेल निवेशकों, गैर-संस्थागत निवेशकों (HNI/NII) और मौजूदा शेयरधारक श्रेणी से मजबूत मांग देखने को मिली।
आईपीओ से जुड़ी 10 जरूरी बातें

  • इश्यू साइज: ₹1,071.11 करोड़
  • प्राइस बैंड: ₹21 - ₹23 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 600 शेयर
  • आईपीओ ओपन: 9 जनवरी 2026
  • आईपीओ क्लोज: 13 जनवरी 2026
  • अलॉटमेंट: 14 जनवरी 2026
  • रिफंड / डिमैट में शेयर: 15 जनवरी 2026
  • लिस्टिंग डेट: 16 जनवरी 2026
  • लीड मैनेजर्स: IDBI Capital Markets & Securities और ICICI Securities
  • रजिस्ट्रार: KFin Technologies


ग्रे मार्केट प्रीमियम (BCCL IPO GMP)


ग्रे मार्केट में भी BCCL आईपीओ को लेकर उत्साह बना हुआ है। 10 जनवरी 2026 तक इसका GMP करीब ₹10.25 पर है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर की संभावित लिस्टिंग कीमत ₹34.25-44.57 के आसपास हो सकती है, जो ऊपरी प्राइस बैंड ₹23 से लगभग 44.57% प्रीमियम है। हालांकि, GMP अनौपचारिक होता है और इसमें तेजी से बदलाव संभव है।
पिछले 5 दिनों से कैसे बढ़ा-घटा GMP
किस डेट को कितना जीएमपी रहा?जीएमपीसब्सक्रिप्शनअनुमानित लिस्टिंग प्राइस अनुमानित लाभ
10-01-2026₹10.258.18x₹33.25 ( 44.57% )₹6150
09-01-2026खुला₹108.18x₹33 ( 43.48% )₹6000
08-01-2026₹9.25 ₹32.25 ( 40.22% )₹5550
07 जनवरी 2026₹11.4 ₹34.4 ( 49.57% )₹6840
06 जनवरी 2026₹11.5 ₹34.5 ( 50.00% )₹6900


सोर्स- इन्वेस्टरगेन
BCCL IPO में पैसा लगाएं या नहीं?

आनंद राठी के अनुसार, FY25 की कमाई के आधार पर कंपनी लगभग 8.64x P/E पर वैल्यूएट हो रही है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ को देखते हुए आईपीओ की कीमत उचित है। ब्रोकरेज ने लिस्टिंग गेन के नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।
कंपनी के बारे में

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कॉकिंग कोल उत्पादक कंपनियों में से एक है। यह 1972 में स्थापित हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से झारखंड के झरिया कोलफील्ड और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड में काम करती है। जिसका मुख्यालय धनबाद, झारखंड है। इसके पास करीब 7,910 मिलियन टन कोल रिजर्व है। BCCL स्टील और पावर सेक्टर को कच्चा माल सप्लाई करती है और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत आयात पर निर्भरता कम करने में अहम भूमिका निभा रही है।

यह भी पढ़ें: Bharat Coking Coal IPO GMP: मिनी रत्न BCCL IPO का जीएमपी देख पैसा लगाने दौड़े लोग, पहले दिन 8 गुना सब्सक्राइब
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150416

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com