आग से झुलसकर बुजुर्ग महिला की मौत (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, कैथल। कैथल के गांव संतोख माजरा में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। इस हादसे में 62 वर्षीय बीमार बुजुर्ग महिला उर्मिला की झुलसकर मौत हो गई, जो चलने-फिरने में असमर्थ थीं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 9 जनवरी को दोपहर के वक्त हुई, जब परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे। जैसे ही पड़ोसियों ने मकान में धुआं उठता देखा, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बुजुर्ग महिला के बेटे को दी और साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत महिला को कमरे से बाहर निकाला।
बुजुर्ग महिला को आनन-फानन में नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला उर्मिला के बेटे आशु ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। नौ जनवरी को वह रोजाना की तरह मजदूरी करने के लिए दूसरे गांव में गया हुआ था। उसकी छोटी बहन डिपो से राशन लेने गई हुई थी।
शाम को उसके पास पड़ोसियों का फोन आया कि उसकी मां मकान में आग लगने के कारण झुलस गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचा और देखा कि चारपाई पर उसकी माता पड़ी हुई थी। बिजली की एक तार में शार्ट सर्किट होने के कारण चिंगारी उठी और कपड़ों में आग लग गई।
इसमें उसकी माता झुलस गई और उसकी मौत हो गई। आशु ने बताया कि उसकी माता चलने फिरने में असमर्थ थी। इस कारण वह उठ कर एक तरफ नहीं हो सकी।
राजौंद थाना एसएचओ सतपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है। महिला मानसिक रूप से भी परेशान थी। मृतका के बेटे के बयान पर आकस्मिक मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। |