search

पाकिस्तान में बैन हुआ था Dhurandhar का ये गाना, 55 साल पहले पूरी दुनिया में मचाई थी धूम

LHC0088 Yesterday 14:43 views 93
  

धुरंधर में संजय दत्त के एंट्री सॉन्ग की दिलचस्प कहानी



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धुरंधर की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके किरदारों से लेकर, डायलॉग्स और गाने तक सभी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में कई पुराने गानों का रीक्रिएट वर्जन सुनने को मिला और इन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया।
35 साल पुराना है यह गाना

इनमें से एक है संजय दत्त का एंट्री सॉन्ग हवा हवा...ने थिएटर में दर्शकों की खूब तालियां और सीटियां बटोरीं। लेकिन क्या आपको पता है यह गाना 35 साल पुराना है और उस वक्त इसे पाकिस्तान में बजाना सख्त मना था।

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Worldwide Collection: आलोचनाओं के बाद भी प्रभास की फिल्म ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर \“धुरंधर\“ को चटाई धूल
पाकिस्तान समेत दूसरे देशों में क्यों बैन था गाना?

वैसे तो हवा हवा गाने को पाकिस्तानी माना जाता है लेकिन असल में इसे पर्शियन गाने हवार हवार से लिया गया है, जिसे कोरोश यागमई ने गाया था। यह गाना 1970 में बनाया गया था, कोरोश ने इस मेलोडी को मॉडर्न म्यूजिक से मिलाकार बनाया था। ये गाना लोगों को काफी पसंद आया और ईरान में हिट बन गया।


Sorry, I couldn’t stop myself from sharing this. Sanjay Dutt’s entry was absolutely bang on. Among all the characters, his was the best in the entire film #Dhurandhar. pic.twitter.com/RLr9b6mLuB — अपना Bollywood (@Apna_Bollywood) December 7, 2025


  
पाकिस्तानी आर्टिस्ट ने किया रीक्रिएट

जब 1979 में इस्लामिक रिवोल्यूशन हुआ तो इसने सबकुछ बदल दिया। इसके बाद रॉक म्यूजिक बैन हो गया, यहां तक कि हवार हवार समेत कोरोश के सभी गाने बैन कर दिए गए। इन्हें रेडियो, कैसेट सभी जगह बजाने पर रोक लगा दी गई। इसके बाद 1980 में पाकिस्तानी ओर्टिस्ट हसन जहांगीर ने यह मेलोडी सुनी तो उन्हें बहुत पसंद आई और इसका रीक्रिएट वर्जन बनाया। इस गाने को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और यह जल्द ही पूरे साउथ एशिया में पॉपुलर हो गया। इसके बिलियन कॉपीज बिके और अब तक कई बार यह रीक्रिएट किया जा चुका है। हाल ही में धुरंधर में संजय दत्त की एंट्री पर भी इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

यह भी पढ़ें- Dhurandhar से नेशनल सेंसेशन बनी \“रेबल\“ स्टार, 10 की उम्र में लिखा था पहला रैप...कौन हैं Dhaiffi Lamare?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: nagaland casino Next threads: the procter & gamble moat
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148039

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com