भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच कल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वडोदरा को कोटांबी स्टेडियम पहली बार भारत की मेंस टीम के मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इस मैदान पर रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। अभी तक इस मैदान पर महिला इंटरनेशनल मैच ही हुए हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट के मैचों की मेजबानी भी ये स्टेडियम कर चुका है, लेकिन ये पहली बार होगा कि किसी पुरुष टीम के इंटरनेशनल मैच की मेजबानी इसे मिली है। ऐसे में सभी की नजरें पिच पर हैं।
क्रिकेट में पिच काफी मायने रखती है। इसी को देखते हुए टीमें अपनी प्लेइंग-11 का चुनाव करती हैं और ये तय करती हैं कि यहां स्पिनरों को मदद मिलेगी या तेज गेंदबाजों को या फिर बल्लेबाजों के लिए ये मैदान फायदेमंद होगा। भारत और न्यूजीलैंड ने वडोदार पहुंच गई हैं और दोनों ने अभ्यास भी किया है। जाहिर है कि दोनों टीमों ने पिच पर नजर डाली होगी।
कैसी रहेगी पिच?
घरेलू मैचों और महिला टीम के मैचों पर ध्यान दिया जाए तो यहां की पिच बल्लेबाजों की मददगार नजर आती है। दिसंबर-2024 में भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें भारत ने दो मैचों में आसानी से 300 का आंकड़ा पार किया था। इसे देखते हुए लगता है कि यहां बल्लेबाजों की मौज होगी और ऐसे में अगर फैंस को एक बार फिर रनों की बारिश होती दिख जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
टॉस जीतकर यहां हर टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। इसका कारण है ओस। भारत में इस समय सर्दी का मौसम है इसलिए रात के समय ओस पड़ती है जिसके कारण गेंद को पकड़ने में दिक्कत होती है। दूसरी पारी में गेंद आसानी से बल्ले पर आती है और गेंदबाजों को अपनी लाइन-लैंग्थ बनाए रखने में परेशानी होती है। इसी कारण टॉस की भूमिका भी अहम होगी।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
इस सीरीज में सबसे ज्यादा नजरें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेंगी जो अब सिर्फ वनडे खेलते हैं। इस सीरीज के बाद ये दोनों आईपीएल में दिखाई देंगे और फिर सीधे जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर। वहीं टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल भी इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। इसी कारण वह वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। अब उनकी वापसी हुई है। वहीं वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे और उनकी भी इस सीरीज में वापसी हो रही है।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ Playing-11: शतक लगाने वाले बल्लेबाज को बाहर करेंगे गिल, पंत भी होंगे मायूस, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: कीवियों को टक्कर देने को तैयार भारतीय टीम, कोहली-रोहित ने नेट्स में बहाया पसीना |
|