प्रयागराज में संगम क्षेत्र से संत की कामना कि भविष्य के प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ बनें। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज में हैं। वह संगम की रेती पर आयोजित माघ मेला में खाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री जगद्गुरु संतोषाचार्य के शिविर में आयोजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए।
स्वामी राघवाचार्य ने कहा कि योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अध्योध्या, चित्रकूट सहित हर तीर्थ में उत्सव हुआ। आज गुंडे या तो जेल में हैं या यमराज के पास। उन्होंने संतों और विशाल जनसमूह का आह्वान करते हुए कहा, हम गंगा मैया से कामना करते हैं कि योगी जी भविष्य में प्रधानमंत्री बनें।
संगम की पावन धरा पर आयोजित जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में संतों ने न कटेंगे न बंटेंगे के संकल्प सूत्र को दोहराया। इस दौरान धर्म और जाति के नाम पर बांटे जाने की साजिश को लेकर संतों ने आगाह किया। वहीं संतों की तरफ से प्रदेश में पर्यावरण, कानून व्यवस्था और धार्मिक आयोजनों के प्रति सीएम योगी के अगाध श्रद्धा और उनके अथक प्रयास की सराहना की।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि जी ने कहा कि जो रामानंदाचार्य ने विपरीत परिस्थिति में समाज को दिशा दी। समाज में आज जो विकट समस्या है दिल को जोड़ने, दरारें भेजने के, कुल की नहीं करुणा की जरूरत है। जीवन में सनातन के लिए विश्वास होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा था हम बांटेंगे तो कटेंगे। हम जब जब बटे हैं तब कटे हैं। 2017 से पहले प्रदेश दंगा होता था। अब उत्तर प्रदेश उत्सव प्रदेश बन गया है। अतीक भी अतीत बन गया है। माघ मेला अब अर्धकुंभ की भांति होता है। पहले कोई ध्यान नहीं देता था।
स्वामी विधाचैतन्य ने कहा कि 44 वर्ष से मेला देख रहा हूं ऐसी व्यवस्था कभी नहीं रही। एक समय हम लोग गंगा के पावन जल के लिए आंदोलन करते थे। आज का जल पवित्र जल देखकर स्नान और आचमन करने की इच्छा स्वतः हो जाती है। 2017 के बाद स्थिति बदली है। पहले खाकचौक में खून खराबा होता था उसे संतोषसाचार्य ने दूर किया है। सभी सनातनी एक रहेंगे तभी नेक रहेंगे। 2027 में योगी जी का हाथ मजबूत करिए।
वैदेही वल्लभाचार्य ने कहा कि योगी जी प्रदेश ही नहीं विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं।जगद्गुरु रामदिनेशाचर्य ने कहा कि भक्ति सारे आचार्य दक्षिण के है। आज तंत्र, भाषा, संप्रदाय के नाम पर समाज को बांट रहा था। जो समाज से छूटे थे, रूठे थे उन्हें रामानंदाचार्य ने एक किया। आज के परिवेश में समाज को बांटा जा रहा है जाति, धर्म के नाम पर। ऐसी स्थिति में सबको जोड़ने की जरूरत है। आज समाज कटता और बताता छटता जा रहा है तब योगी आदित्यनाथ सबको जोड़ रहे हैं।
सतुआ बाबा ने कहा कि अयोध्या में मंदिर बनने से सनातन का सूर्य उग गया है। उन्होंने महाकुंभ में विश्व ने भारत का वैभव को देखा। जो बंटेगा उसे हम सब काटेंगे। ये योगी आदित्यनाथ जी का शासन है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, माघ मेला में संतों के साथ किया गंगा पूजन
यह भी पढ़ें- तेंदुआ को रास आ गया था प्रयागराज में गंगा का कछार, मध्य प्रदेश के जंगल से भागकर यहां आया था |
|