search

IMD Alert: चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

deltin33 Yesterday 10:01 views 578
IMD Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने मौसम बुलेटिन में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव की चेतावनी जारी की है। मौसम एजेंसी ने तमिलनाडु के तिरुवरूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई और कुड्डालोर जिलों, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।



IMD ने बताया कि इस मौसम प्रणाली के कारण 10 जनवरी को तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और 11 जनवरी को इसी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।



IMD के येलो अलर्ट पर चेन्नई




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jharkhand-scooty-collides-with-a-parked-truck-3-killed-one-injured-article-2336225.html]Jharkhand Road Accident: पूर्वी सिंहभूम में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई स्कूटी, 3 की मौत, 1 घायल
अपडेटेड Jan 10, 2026 पर 10:26 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/fraudsters-duped-a-27-year-old-engineer-of-rs-29-lakh-by-promising-him-a-job-article-2336200.html]Pune Cyber Fraud: नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने 27 साल के इंजीनियर से की ठगी, लगाया ₹29 लाख का चूना
अपडेटेड Jan 10, 2026 पर 8:38 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/breathing-difficult-in-delhi-aqi-reaches-358-cold-and-pollution-worsen-the-situation-article-2336197.html]Delhi AQI: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI पहुंचा 358, ठंड और प्रदूषण से हालात बदतर
अपडेटेड Jan 10, 2026 पर 8:01 AM

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, अरियालुर, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई और रामनाथपुरम जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कारैकल क्षेत्र में आज तूफान और बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।



चेन्नई में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 से 28 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने “आमतौर पर बादल छाए रहने“ और कुछ क्षेत्रों में गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।



ताजा जानकारी के अनुसार, गहरे दबाव का केंद्र “8.5° उत्तर अक्षांश और 82.2° पूर्व देशांतर के निकट, बट्टिकलोआ (श्रीलंका) से लगभग 100 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व, त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से 100 किमी पूर्व, पोट्टुविल (श्रीलंका) से 180 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व, कराईकल (पुडुचेरी) से 370 किमी दक्षिणपूर्व और चेन्नई (तमिलनाडु) से 550 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है।“



IMD ने समुद्र में तेज लहरों और सतही हवाओं की चेतावनी जारी की



मौजूदा वायुमंडलीय परिस्थितियों के प्रभाव से तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में लगभग 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए गहरा दबाव (deep depression) कमजोर होकर दबाव (Depression) में तब्दील हो जाएगा। यह दबाव आज दोपहर या शाम के आसपास त्रिंकोमाली और जाफना के बीच उत्तरी श्रीलंका के तट को पार कर सकता है।



मौसम विभाग ने समुद्री हालात बिगड़ने की आशंका जताते हुए चेतावनी दी है कि “10 जनवरी की शाम तक 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली और 60 किमी प्रति घंटे तक के झोंकों वाली तूफानी हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे कम हो जाएगी। 10 जनवरी को उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली और 55 किमी प्रति घंटे तक के झोंकों वाली तूफानी हवाएं चलने की प्रबल संभावना है, जो बाद में कम हो जाएगी।“



इसके अलावा, शनिवार को मन्नार की खाड़ी और उससे सटे कोमोरिन क्षेत्र तथा श्रीलंका और तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों पर मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की गई है।



यह भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI पहुंचा 358, ठंड और प्रदूषण से हालात बदतर
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: grosvenor casino dundee Next threads: unibet casino review
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459709

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com