LHC0088 • Yesterday 09:27 • views 404
IAF Admit Card 2026: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवार वायु और ग्रुप-Y मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन फेज-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार फेज-1 की परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे और फेज-2 की परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब वे भारतीय वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें फेज-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
भारतीय वायु सेना की ओर से आज यानी 09 जनवरी को अग्निवीर वायु और ग्रुप-Y मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन फेज-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें।
- लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इतने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के जरिये अग्निवीर वायु के कुल 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउलोड कर लें। साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी दिशा निर्देशों को भी जरूर ध्यान से पढ़ लें।
इसके अलावा, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई जानकारी जैसे रोल नबंर, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा का नाम और अपना नाम आदि जानकारी की जांच अच्छे कर लें। साथ ही परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड ओर आईडी प्रूफ को अपने साथ ले जाना न भूलें।
यह भी पढ़ें: Sakshamta Pariksha 2026: बिहार सक्षमता परीक्षा फेज-5 में रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका, यहां देखें पूरी जानकारी |
|