प्रेमनगर में सेना के जवान के घर चोरी करने वाले आरोपित दंपती। पुलिस
जागरण संवाददाता, देहरादून: प्रेमनगर स्थित सुद्धोवाला में फौजी के घर से लाखों रुपये के गहने चोरी करने वाले दंपती को आखिरकार पुलिस ने एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाले आरोपित घर में किराएदार के बहाने रहने आए और पांच दिन में भी घर के बारे में सारी जानकारी जुटाते हुए गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस ने आरोपितों से आठ लाख लाख रुपये के गहने बरामद कर लिए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य चोरी की घटनाएं भी सामने आ सकती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 को गीता देवी निवासी सुद्धोवाला ने थाना प्रेमनगर में शिकायत दी कि उनके घर किराएदार बनकर आए दंपती ने 12 दिसंबर 2025 को आभूषण चोरी कर लिए। इस मामले में दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की गई।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने थानाध्यक्ष कुंदन राम व चौकी प्रभारी झाझरा अमित शर्मा की देख-रेख में दो टीमें बनाई गई, लेकिन पुलिस से बचने के लिए वह ठिकाने बदल रहे थे। मकान मालिक से जानकारी ली गई तो पता लगा कि मकान मालिक ने किराएदार की कोई जानकारी नहीं ली और ना ही उनका सत्यापन कराया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के कैमरे चेक किए और आरोपितों के बारे में जानकारी हासिल की। उनके रिश्तेदारों की पहचान कर लगातार पुलिस उनके संपर्क में रही। जाचं में पता चला कि चोरी करने वाला दंपती रुद्रप्रयाग जनपद का रहने वाला है।
गुरुवार को एसआइ सतेंद्र सिंह व उनकी टीम ने आरोपित दंपती को धूलकोट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान नीरज लाल व अंजली देवी दोनों निवासी मल्ला कांडई जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।
पूछताछ में पता चला कि अंजलि देवी आरोपित नीरज लाल की रिश्ते में चाची लगती है। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों घर से भाग गए, जिसके चलते कुछ दिन पहले गांव की पंचायत ने दोनों पर 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।
अंजलि के अपने पूर्व पति से दो बच्चे भी हैं। दोनों गृहस्थी बसाने की योजना बना रहे थे, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते उन्होंने चोरी की योजना बनाई और किराएदार बनकर सुद्धोवाला में गीता देवी के घर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-दो में शाम के समय बंद मकान से एक करोड़ की चोरी, बेटे के निधन के बाद बाहर गया था परिवार
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में सूर्यमंदिर से चांदी की मुकुट और छतरी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस |
|