search

बांग्‍लादेश से तनातनी के बीच BCCI अधिकारियों की हुई मीटिंग, कई अहम मुद्दों पर की गई चर्चा

LHC0088 Yesterday 22:27 views 451
  

BCCI अधिकारियों की बैठक हुई।  



नई दिल्ली, पीटीआई: बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों ने बेंगलुरु स्थित उत्कृष्टता केंद्र के कामकाज का जायजा लिया और भारत-ए तथा भारत अंडर 19 टीमों के दौरों को भविष्य में आसान बनाने पर भी बात की। सचिव देवाजीत सैकिया ने यह जानकारी दी। उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) अप्रैल से शुरू हो गया है, लेकिन कई प्रमुख तकनीकी पद रिक्त पड़े हैं। इसमें शिक्षा और खेल विज्ञान प्रमुख का पद शामिल है।

मुंबई में हुई बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सीओई क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण मौजूद थे। सैकिया ने कहा कि हमने सीओई में रिक्त पदों पर बात की और जल्दी ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया। दुनिया भर में तकनीकी स्टाफ की कमी है लेकिन हम जल्दी से जल्दी इन पदों पर नियुक्तियां करेंगे।

  

  


Had a fruitful meeting with VVS Laxman, Head of BCCI’s Centre of Excellence, in the presence of BCCI office bearers today at Mumbai. Reviewed current activities and charted the roadmap for the Centre’s future course, aimed at further strengthening India’s cricketing talent… pic.twitter.com/nw1PibqDV1 — Devajit LON Saikia (@lonsaikia) January 9, 2026


  

उन्होंने कहा कि सीओई की तैयारियों और कामकाज की समीक्षा का भी यह सही समय था। वहां तीन मैदानों पर मैच हो रहे हैं, जिसमें विजय हजारे ट्राफी के मैच शामिल है। हमने यह भी बात की कि आगे ए टीमों के दौरों का कार्यक्रम कैसा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार ए टीम और सीनियर टीम एक ही समय पर साथ में दौरे पर होती हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा नहीं हो। ए टीमों का दौरा भविष्य के क्रिकेटरों के लिए जरूरी है।

बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप में उसके मैच भारत से बाहर कराने का आईसीसी से अनुरोध किया है लेकिन सैकिया ने बताया कि इस बारे में कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह बैठक सीओई और अन्य क्रिकेट मसलों पर थी। उस मुद्दे पर बात करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: बांग्‍लादेश को ICC ने भी दिया झटका! अब नई शर्तों के साथ भारत में खेलने को तैयार हुआ BCB

यह भी पढ़ें- BCCI से पंगा लेना बांग्‍लादेश क्रिकेट को पड़ा भारी! अब प्‍लेयर्स को हो सकता है तगड़ा नुकसान
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147696

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com