वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिक्षा निदेशालय ने एकेडमिक सेशन 2025-26 की सालाना और सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स की तैयारी और परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर स्कूलों को आदेश जारी किए हैं। परीक्षा के रिजल्ट पोर्टल पर अपडेट किए जाएंगे।
जिले के 378 सरकारी प्राइमरी, अपर प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी) से लेकर 12वीं क्लास तक 1.25 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इनमें से करीब 80,000 विद्यार्थी आठवीं तक की कक्षा में हैं।
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ शिक्षा निदेशालय ने कक्षा एक से आठ तक की सालाना परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। विंटर ब्रेक के बाद स्टूडेंट्स को स्कूलों में रिवीजन क्लास दी जाएंगी, ताकि वे परीक्षाओं में बहुत अच्छा परफार्म कर सकें। स्कूलों ने अपने लेवल पर परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
11 मार्च से होंगी परीक्षाएं, एससीइआरटी भेजेगा प्रश्न पत्र
कक्षा एक से पांच तक के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं 13 से 16 मार्च तक होंगी। कक्षा छह से आठ तक के छात्रों की परीक्षाएं 11 से 18 मार्च तक होंगी। परीक्षाओं के प्रश्नपत्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) द्वारा भेजे जाएंगे।
छात्रों को मिलेगा अपने अंक सुधारने का मौका
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों को वार्षिक परीक्षा में अपने अंक सुधारने का मौका दिया जाएगा। पूरक परीक्षाएं शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित की जाएंगी। बाल वाटिका से कक्षा पांच तक के छात्रों की पूरक परीक्षाएं 20 से 25 अप्रैल तक होंगी।
कक्षा छह से आठ तक के छात्रों की परीक्षाएं 20 अप्रैल से एक मई तक होंगी। शिक्षा निदेशालय द्वारा वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी गई है।
स्कूलों को परीक्षाओं की तैयारी और सफल आयोजन के बारे में सूचित कर दिया गया है। परीक्षाएं निदेशालय के आदेश के अनुसार आयोजित की जाएंगी। |
|