search

ध्वनि की स्पीड से 10 गुना तेज, 5500 किलोमीटर की रेंज... रूस के ओरेश्निक मिसाइल की क्या है खासियत?

cy520520 The day before yesterday 17:56 views 418
  

ओरेखनिक मिसाइल 13,000 किमी/घंटा की गति से 5,500 किमी मारक क्षमता



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूसी सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को दावा किया कि रूस ने सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों मिसाइलों से यूक्रेन पर हमला किया। इस हमले में राजधानी कीव में कम से कम चार लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए।

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर यूक्रेन के हमले के जवाब में किया गया था।

यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा, \“EU और NATO सीमा के इतने करीब इस तरह का हमला यूरोपीय महाद्वीप की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। यह ट्रांसअटलांटिक समुदाय के लिए एक परीक्षा है।\“

  
रूस ने यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों मिसाइलों से हमला किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि ओरेखनिक मिसाइल के अलावा, हमले में 13 बैलिस्टिक मिसाइलें, 22 क्रूज मिसाइलें और 242 ड्रोन शामिल थे। उन्होंने कहा कि इस हमले में कीव में कतर दूतावास को नुकसान पहुंचा है।

यह हमला जेलेंस्की के देश को रूस के बड़े पैमाने पर हमले के इरादों के बारे में चेतावनी देने के कुछ ही घंटों बाद हुआ है।

उन्होंने कहा कि रूस राजधानी में कड़ाके की ठंड का फायदा उठाना चाहता है। EU के टॉप डिप्लोमैट ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस का ओरेश्निक मिसाइल हमला साफ तौर पर तनाव बढ़ाने वाला कदम है।

  
कितनी खास है ओरेश्निक मिसाइल ?

हाल के महीनों में, पुतिन ने इस मिसाइल को यूक्रेन और पश्चिम दोनों के लिए खतरा बताया था। उनका दावा था कि इस मिसाइल को स्पीड की वजह से इंटरसेप्ट करना नामुमकिन है। पारंपरिक वॉरहेड से लैस होने पर भी यह न्यूक्लियर हथियार जितनी ही असरदार है।

रूस ने दूसरी बार अपनी हाइपरसोनिक ओरेश्निक मिसाइल का इस्तेमाल किया है, जो 13,000 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है। रूस के मिसाइल फोर्स के चीफ ने कहा है कि इस स्पीड के कारण मिसाइल पूरे यूरोप तक पहुँच सकती है।

पहली बार इस मिसाइल का इस्तेमाल नवंबर 2024 में किया गया था, जब रूस ने यूक्रेन के सेंट्रल शहर निप्रो पर हमला किया था। ओरेश्निक मिसाइल 5,500 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। यह हमला यूक्रेन पर हुआ सबसे नया हमला है।

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145847

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com