search

SIR In UP: नोएडा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में गड़बड़ी... नाम गायब, बूथ की दूरी बढ़ी और वोटर परेशान

deltin33 Yesterday 17:27 views 187
  

नोएडा में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं।  



स्वाति भाटिया, जागरण नोएडा। नोएडा में लोकतंत्र की असली तस्वीर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होते ही सामने आ गई। गांव के वोटर अपना नाम ढूंढते रह गए, लेकिन पता चला कि उनके वोट कागजों पर सेक्टरों में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। कुछ जगहों पर पोलिंग बूथ की दूरी कई किलोमीटर बढ़ गई, जबकि कुछ जगहों पर लिस्ट से नाम ही गायब थे।

SIR (सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद, वोटरों को हो रही यह समस्या न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है, बल्कि 100% वोटर टर्नआउट के दावों पर भी सवाल उठाती है। चाहे गांव हों या हाई-राइज सोसाइटी, हर जगह वोटर ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

SIR प्रक्रिया के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ने प्रशासन की तैयारियों की कमियों को उजागर कर दिया है। BLOs (बूथ लेवल ऑफिसर) की लापरवाही का असर हाई-राइज सोसाइटी की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ज़्यादा दिख रहा है, जहां गांव वालों के वोट सेक्टरों में शिफ्ट कर दिए गए हैं। शुक्रवार को होशियारपुर, सेक्टर-51 में वोटरों ने खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

लोगों का कहना है कि पोलिंग बूथ की दूरी इतनी बढ़ गई है कि वोट देना मजबूरी बन गया है। हैरानी की बात है कि कई वोटरों ने SIR प्रक्रिया पूरी की थी, फिर भी उनके नाम लिस्ट से गायब हैं। सिर्फ इस गांव में ही कम से कम 150 वोटर गांव की लिस्ट से गायब हैं। जब सच्चाई का पता लगाया गया, तो पता चला कि इन लोगों के वोट या तो सेक्टर 71 में हैं या केंद्र बिहार में। इस बीच, सेक्टर 70 और 71 के करीब 80 लोगों के वोट होशियारपुर गांव में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

सेक्टर-11 के एक ब्लॉक में, 70 में से 20 लोगों के फॉर्म किसी न किसी गांव में गुम हो गए हैं। सेक्टर-75 में, एपेक्स एथेना के 100 से ज्यादा वोटर, कैप्टन सुपरटेक के 30, धवलगिरी अपार्टमेंट्स के 30 और सुपरटेक इको विलेज-1 के 120 वोटर लिस्ट से गायब हैं।

प्रशासन का कहना है कि ड्राफ्ट लिस्ट फाइनल नहीं है और फॉर्म 6 और 8 के ज़रिए दावे किए जा सकते हैं। लेकिन वोटरों का सवाल साफ है: जब उनके नाम पहले से सही थे, तो अब उन्हें दोबारा यह साबित क्यों करना पड़ रहा है? वोटिंग प्रक्रिया जितनी लंबी होगी, लोकतंत्र की रफ्तार उतनी ही धीमी होती जाएगी।  
इन लोगों को होने वाली समस्याएं

मेरा वोट ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है। जब मैंने ऑनलाइन चेक किया, तो पता चला कि मेरा नाम सेक्टर 71 में जोड़ दिया गया है। यह सेक्टर बहुत दूर है।
- सतवीर यादव

न तो मेरा और न ही मेरी पत्नी का नाम गांव की लिस्ट में है। बहुत ढूंढने के बाद, हमें अपना नाम सेक्टर 70 में मिला, जबकि हम पहले गांव में ही वोट देते थे।
- सतवीर सिंह

गांव के वोट सेक्टर में शिफ्ट कर दिए गए हैं। इसका मतलब है कि हमें वोट देने के लिए बहुत दूर जाना पड़ेगा। मेरे परिवार के तीन लोगों के नाम सेक्टर में हैं।
- सुमन देवी

मेरा फॉर्म सेक्टर 70 के लिए भरा गया था, लेकिन मेरा नाम लिस्ट में नहीं है। कोई भी मुझे यह बताने को तैयार नहीं है कि मैं वोट दे सकता हूं या नहीं।
- मनु देव शर्मा

मैं सेक्टर 35 का रहने वाला हूं। सभी SIR प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद भी, मेरा नाम लिस्ट में नहीं है।
- ईश्वरानंद त्रिलोकचंद बंसल

मेरा नाम लिस्ट में नहीं है। हमारे समाज में बहुत से लोग इसी समस्या का सामना कर रहे हैं।
- शैलेंद्र कौशिक

मेरा पोलिंग स्टेशन केंद्र विहार में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि मैंने हमेशा अपने गांव में ही वोट दिया है। यह गलत है।
- रेशमा

मेरा वोट पहले मेरे गांव में था, लेकिन अब यह केंद्र विहार में है।
- मनोज
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459281

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com