search

शीतलहर की चपेट में कश्मीर घाटी, डल झील समेत घाटी के सभी जलस्रोत जमे; मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

deltin33 The day before yesterday 15:57 views 656
  

चिलेकलां कल यानी 10 जनवरी को अपनी 40 दिवसीय पारी के 20 दिन मुकम्मल कर रहा है।



जागरण संवाददाता, श्रीनगर। 40 दिवसीय चिलेकलां ने अपने पंजे कसते हुए समूची घाटी में शीत लहर के प्रकोप को बढ़ा दिया है। तमाम स्थानों पर जमाव बिंदु से नीचे बने रहने वाली तापमान में और अधिक बढ़ोतरी आने से डल झील समेत घाटी के तमाम जलस्रोत आंशिक तौर पर जम गए हैं।

दक्षिणी कश्मीर का शौपियां न्यूनतम तापमान -7.7 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सब से ठंडा क्षेत्र बना रहा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -6.0 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया। इधर मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में शुष्क मौसम के बीच भीषण ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।
भीषण ठंड का प्रकोप जारी रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार पहलगाम में न्यूनतम तापमान - 7.6 , श्रीनगर हवाई अड्डे पर - 7.4,अनंतनाग में -7.1, सोपोर में - 6.8, रफीआबाद व गुलमर्ग में तापमान - 7.2,पुलवामा में -7.5,बारामूला में -5.7,बांडीपुर में -5.2,सोनमर्ग में -5.4 जबकि कुुलगाम में -3.5 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया।

उधर लद्दाख में भी कड़ाके की ठंड जारी है। वहां करगिल में न्यूनतम तापमान -10.2 जबकि लेह में -8.8 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया। तापमान में आई और अधिक गिरावट के चलते झेलम व डल झील समेत घाटी के अधिकांश जलस्रोत जम गए हैं।

श्रीनगर में सिथत प्रसिद्ध डल झील के किनारे भी अधिकांश जगहों पर जम गए थे। झील में शिकारा वालों को तड़के अपने चपुओं से पानी पर जमी बर्फ को तोड़ते हुए देखा गया।

इधर मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में शुष्क मौसम के बीच भीषण ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना जताई है।

सनद रहे कि विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक मौसम में किसी विशेष परिवर्तन आने के फिलहाल कोई आसार नही है। बता देते हैं कि घाटी में जारी चिलेकलां कल यानी 10 जनवरी को अपनी 40 दिवसीय पारी के 20 दिन मुकम्मल कर रहा है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459694

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com