LHC0088 • The day before yesterday 13:26 • views 96
हापुड़ में बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर चलाई गोली। फाइल फोटो
केशव त्यागी, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुर के प्रधान पंकज शर्मा पर गांव के ही तीन हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गनीमत रही कि प्रधान बाल-बाल बच गए। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में ग्राम प्रधान पंकज शर्मा ने बताया कि उन्होंने ग्राम समाज की जमीन (खसरा नंबर 669/793) को सरकारी अस्पताल के लिए ग्रामवासियों से खाली कराया था।
इसी बात से गांव के रितिक चौहान पुत्र जसवीर, मनीष पुत्र जयवीर और निशांत पुत्र रविंद्र उनसे रंजिश रखने लगे। आठ जनवरी की रात आठ बजे वह हापुड़ से अपने घर लौट रहे थे। गांव स्थित स्कूल के पास खड़े इन तीनों हमलावरों ने पीड़ित पर तमंचे से गोली चलाई।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 50 चौराहों का होगा चौड़ीकरण, शासन से मिलेंगे ₹200 करोड़
गोली लगने पर भी बाल-बाल बचे
गनीमत रही कि गोली लगने के बाद भी वह बच गए। भयभीत होकर वह थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि मामले में नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत, हापुड़ के पिलखुआ रेलवे स्टेशन पर मचा कोहराम |
|