बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल देते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी।
जागरण संवाददाता, नारनौल। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नारनौल यातायात पुलिस ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य महाबीर चौक पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के बजाय उन्हें गलती का एहसास कराया। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर उनसे भविष्य में हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
वाहन चालकों से किया सीधा संवाद
इस जागरूकता अभियान के दौरान थाना यातायात प्रबंधक, निरीक्षक नरेश कुमार ने वाहन चालकों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने चालकों को समझाया कि यातायात नियम केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि उनकी अपनी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तर-पश्चिमी शीत हवाओं से कांपा हरियाणा, सबसे सर्द रही नारनौल की रात; अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?
निरीक्षक नरेश कुमार ने कहा कि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है, इसलिए थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने युवाओं और बुजुर्गों सभी से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क वाला हेलमेट अवश्य पहनें और अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें।
चालकों ने स्वीकारी गलती
इस दौरान गुलाब का फूल पाकर कई चालकों ने अपनी गलती स्वीकार की और पुलिस को आश्वासन दिया कि वे आगे से बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे। दंडात्मक कार्यवाही के साथ-साथ इस तरह के जागरूकता पूर्ण प्रयासों से लोगों की मानसिकता में बदलाव लाया जा सकता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और सफर सुरक्षित बनेगा।
यह भी पढ़ें- नारनौल में बैंक के बाहर सेवानिवृत हवलदार से लूट, 36 हजार रुपए ले उड़े बाइक सवार बदमाश |
|