search

कोडरमा में शराब पार्टी में खूनी संघर्ष, युवक की पीट-पीटकर हत्या; बहनोई हिरासत में

deltin33 Yesterday 10:27 views 200
  




संवाद सहयोगी, कोडरमा। कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो बाजार से गुरुवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई। शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान बेको गांव निवासी 35 वर्षीय सुभाष राणा, पिता किशन राणा के रूप में की गई है। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार सुभाष राणा गुरुवार की रात अपने बहनोई और अन्य साथियों के साथ पिपचो बाजार में शराब का सेवन कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया।

विवाद देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि सुभाष के साथियों ने उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की।  

इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव देखते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

इसके बाद घटना की जानकारी जयनगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

देर रात पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार तथा तकनीकी शाखा की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल की।

ग्रामीणों के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक के बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, सुभाष के साथ शराब पीने वाले अन्य साथियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

बताया जाता है कि मृतक सुभाष राणा पेशे से ट्रक चालक था। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459218

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com