गोरखपुर से नौतनवा के बीच दस फेरा में चलाई जा रही मेला स्पेशल ट्रेन। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मकर संक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नकहा जंगल स्टेशन पर 17 एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी। गोरखपुर से नौतनवा के बीच रोजाना एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मेला अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए 05016/05015 नंबर की गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन दस फेरा में किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया बनाया गया है।
पर्याप्त संख्या में मोबाइल प्रसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों तथा वाणिज्य विभाग के रेल कर्मियों को नकहा जंगल स्टेशन के अलावा गोरखपुर जंक्शन पर भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस वे का बन रहा नक्शा, फिर तय होगा रास्ता
स्टेशनों पर चिकित्सा सहायता बूथ के अलावा साफ-सफाई के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रकाश की उत्तम व्यवस्था, उन्नत साइनेज, पीने के पानी, एप्रोच रोड में सुधार तथा इसके दोनों ओर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था के अतिरिक्त टिकट काउंटर खोला गया है।
गोरखपुर जंक्शन पर भी सुरक्षा व सुविधा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। बाहरी परिसर में यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए बैरिकेडिंग की गई है। खिचड़ी मेला में उत्तर प्रदेश एवं बिहार के विभिन्न जनपदों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रियों का गोरखपुर आगमन होता है। |
|