Chikheang • The day before yesterday 08:26 • views 910
डोनल्ड ट्रंप को रोक सकती है, केवल उनकी नैतिकता (फोटो-रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई की और इस देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को कैद कर लिया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बाकी देशों को भी कई बार चेतावनी दी है। अब ट्रंप ने बताया कि आखिर कौन सी चीज है जो उन्हें दूसरे देशों पर सैन्य कार्रवाई करने से रोक सकती है।
डोनल्ड ट्रंप को कौन रोक सकता है?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गुरुवार, 8 जनवरी को प्रकाशित एक इंटरव्यू में कहा कि दुनियाभर में सैन्य कार्रवाई करने की उनकी शक्ति पर एकमात्र रोक उनकी \“अपनी नैतिकता\“ है।
अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा कि क्या उनकी वैश्विक शक्तियों की क्या कोई सीमा है, तब डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि \“हां, एक ही चीज है। मेरी अपनी नैतिकता। मेरा अपना दिमाग। यही एकमात्र चीज है जो मुझे रोक सकती है।\“
\“अंतरराष्ट्रीय कानून की जरूरत नहीं\“
ट्रंप ने आगे कहा कि \“मुझे अंतरराष्ट्रीय कानून की जरूरत नहीं है। मैं लोगों को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहता।\“ ट्रंप ने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना आवश्यक है, लेकिन यह भी कहा कि \“यह इस बात पर निर्भर करता है कि अंतरराष्ट्रीय कानून की आपकी परिभाषा क्या है।\“
यूनाइटेड स्टेट्स युद्ध अपराधियों पर मुकदमा चलाने वाले अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) का सदस्य नहीं है और उसने संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च अदालत, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसलों को बार-बार खारिज भी किया है।
यह भी पढ़ें- \“अनिश्चित काल तक बेचते रहेंगे वेनेजुएला का तेल\“, ट्रंप बोले -अमेरिका वर्षों तक इस देश का संचालन करेगा
यह भी पढ़ें- \“अमेरिका से डरते हैं चीन-रूस\“, ट्रंप का बड़ा दावा; 8 युद्ध खत्म कराने का अलापा राग |
|