search

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज तेजी की उम्मीद, इन शेयरों और BCCL IPO पर रखें नजर

Chikheang 16 hour(s) ago views 767
  



नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेज गिरावट देखने को मिली। वैश्विक संकेतों की कमजोरी, अमेरिका की संभावित टैरिफ नीतियों को लेकर चिंता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली ने निवेशकों की धारणा पर दबाव बनाया। नतीजतन, BSE सेंसेक्स 0.92 फीसदी गिरकर 84,180.96 अंकों पर बंद हुआ, जबकि पिछले सत्र में यह 84,961.14 के स्तर पर था। वहीं Nifty 50 में 264 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
आज कैसे खुलेगा शेयर बाजार

हालांकि, शुक्रवार के सत्र की शुरुआत को लेकर कुछ राहत के संकेत हैं। GIFT Nifty (पहले SGX Nifty) NSE IX पर 30 अंकों यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 26,000 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जिससे शेयर बाजार के पॉजिटिव शुरुआत के संकेत मिले हैं।

तकनीकी संकेतकों की बात करें तो डेली टाइमफ्रेम पर मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑस्सिलेटर्स ने नया सेल क्रॉसओवर दिया है। नीचे की ओर तत्काल सपोर्ट 25,800 और उसके बाद 25,720 के स्तर पर देखा जा रहा है। इस बीच, India VIX में 6.5 फीसदी की तेजी आई और यह 10.60 के स्तर पर बंद हुआ, जो बाजार में बढ़ती अस्थिरता का संकेत देता है।
वैश्विक बाजारों का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। टेक शेयरों, खासकर Nvidia, में कमजोरी रही, जबकि रक्षा कंपनियों में मजबूती दिखी। एशियाई बाजारों में शुक्रवार सुबह हल्की बढ़त दिखी। जापान का Topix 0.4 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.3 फीसदी चढ़ा, जबकि Euro Stoxx 50 फ्यूचर्स 0.4 फीसदी फिसले।
आज किन शेयरों पर रहेगी नजर

  • Bharat Forge ने जर्मनी की Agile Robots SE के साथ एआई-आधारित रोबोटिक्स के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
  • Eternal (Zomato और Blinkit की पैरेंट कंपनी) को 27.56 करोड़ रुपये से अधिक के GST डिमांड ऑर्डर मिले हैं।
  • Bajaj Finserv ने Allianz SE से अपनी बीमा इकाइयों में 23% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को पूरा किया।
  • Rail Vikas Nigam को ईस्ट कोस्ट रेलवे से 201.2 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला।
  • Bharat Electronics Limited को 596 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जिससे ऑर्डर बुक और मजबूत हुई।
  • Vedanta ने कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन से जुड़ी खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया।
  • Adani Enterprises ब्राजील की Embraer के साथ भारत में रीजनल जेट्स की फाइनल असेंबली लाइन लगाने के शुरुआती समझौते को लेकर चर्चा में है।

IPO पर नजर : Bharat Coking Coal Limited

Bharat Coking Coal Limited का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। 21-23 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम 9.25 रुपये है, जिससे लगभग 40 फीसदी की संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत मिलता है।

यह भी पढ़ें: 500% के टैरिफ की धमकी से गिरा बाजार! मगर ICICI बैंक शेयर पर नहीं आई आंच, लगातार 5वें दिन दिखा रहा है तेजी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149456

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com