search

नोएडा में 830 करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन भूमाफिया से कब्जा मुक्त, प्राधिकरण ने चलाया बड़ा अभियान

LHC0088 16 hour(s) ago views 774
  

नोएडा प्राधिकरण द्वारा ढहाए गए अतिक्रमण के दौरान मौजूद लोग। सौ. अधिकारी



जागरण संवाददाता, नोएडा। भूमाफिया के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। अधिगृहित व कब्जा प्राप्त जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर कारवाई की जा रही है।

बृहस्पतिवार को बड़े स्तर पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर प्राधिकरण ने 83 हजार वर्ग मीटर को कब्जे में लिया है। इसकी बाजारू कीमत करीब 830 करोड़ रुपये से अधिक की आंकी जा रही है।

बता दें कि प्राधिकरण की तीन टीमों ने भंगेल बेगमपुर, सेक्टर-143 स्थित सुथियाना, सोहरखा जाहिदाबाद में बड़ी कार्रवाई की है। सुबह ही प्राधिकरण की अलग-अलग टीमों ने पीला पंजा लेकर दलबल के साथ मौके पर पहुंची। हालांकि मौके पर कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें शांत करा अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया।
अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि पहली टीम वर्क सर्किल-8 की अगुवाई में गांव भंगेल बेगमपुर के खसरा संख्या 58 पहुंची। यहां से अतिक्रमण हटाया गया। यहां लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त किया गया।

इसके बाद अगली टीम गांव सुथियाना सेक्टर 143 के डूब क्षेत्र पहुंची। यहां प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि है। करीब 75000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

तीसरी टीम ने सोहरखा जाहिदाबाद के डूब क्षेत्र में अर्जित एवं कब्जा प्राप्त करीब 6000 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा कब्जा में लिया। इन तीनों जमीनों की कीमत करीब 830 करोड़ रुपए ज्यादा है।

अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से साल-2024-25 में कुल 215912 वर्ग मीटर और साल 2025-26 में कुल 2393158 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इसकी अनुमानित बाजारू कीमत 2745 करोड़ से अधिक है। विभिन्न पुलिस कोतवाली में करीब 25 एफआईआर भी दर्ज कराई है।
527 नोटिस जारी किए गए

वर्तमान में प्राधिकरण क्षेत्र में 174 अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध 527 नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा टीम बनाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की विशेष कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है। जल्द ही शहर में बड़े स्तर पर अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई हो सकती है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147481

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com