चेतना राठौर, नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो अंडरपास का निर्माण किया जाना है। इसे बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 330 पेड़ काटने की स्वीकृति वन विभाग से ली है। हालांकि विभाग ने प्राधिकरण को काटे जाने वाले पेड़ों के बदले दस गुना पौधे रोपने की सशर्त अनुमति दे दी है।
प्राधिकरण 330 पेड़ में से 265 पेड़ों को ट्रांसप्लांट करेगा और 65 को जड़ से काटेगा। ट्रांसप्लांट किए जाने वाले पेड़ों को क्षतिग्रस्त की श्रेणी में रखते हुए वन विभाग ने पौधे लगाने को कहा है। 265 पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर ग्रीन बेल्ट में लगाया जाएगा। इन पेडों को विशेष देखरेख में रखा जाएगा।
विभाग ने बताया कि पेड़ों के ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में जीवन काल अधिक नहीं रह जाता है। कुछ पेड़ बचते हैं और कुछ खत्म हो जाते हैं इसलिए क्षतिग्रस्त श्रेणी में रखा है। कटने वाले पेड़ों की आयु 0 से 1, 4 से 6 और अधिक पेड़ छह से साल पुराने है।
बता दें कि इन पेड़ों को काटने के बाद जगह को साफ कर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें एक झट्टा गांव (सेक्टर 146/145 के पास) में बनाया जा रहा है, सेक्टर 145, 146, 155, 159 को जोड़ेगा और दूसरा अंडरपास ग्रेटर नोएडा लिंक रोड को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए सेक्टर 146/147 के बीच बन रहा है। इससे कई सेक्टरों और गांवों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। साथ ही कनेक्टिविटी सुधरेगी, दोनों का निर्माण डायाफ्राम तकनीक से किया जा रहा है।
पहला अंडरपास
एक्सप्रेस-वे पर 16.900 किमी चैनेज पर सेक्टर-145, 146 155 और 159 के बीच बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 800 मीटर होगी। इसे निर्माण में करीब 99.74 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे नवविकसित औद्योगिक सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 162 और 9 गांव को लाभ मिलेगा।
दूसरा अंडरपास
सुल्तानपुर के पास एक्सप्रेसवे पर 6.10 किमी चैनेज पर सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच बनेगा। इसकी लंबाई 731 मीटर की होगी। इसके निर्माण में कुल 81.61 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस अंडरपास से सेक्टर-104, 105, 106, 107, 108, 110, 80, 81, 82, 83, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 134, 135, फेस-2, एनएसईजेड एवं 11 गांव को लाभ मिलेगा।
नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर दो अंडरपास बनाने के लिए 330 पेड़ काटने की मंजूरी ली है। ट्रांसप्लांट करने वाले पेड़ों को क्षतिग्रस्त श्रेणी में रखते हुए दस गुना पौधे रोपने को कहा गया है।
-
-रजनीकांत मित्तल, जिला वन अधिकारी,गौतमबुद्धनगर
सेक्टर-146 की ग्रीन बेल्ट में कटने वाले पेड़ों को शिफ्ट किया जा रहा है। 80 पेड़ों को शिफ्ट किया जा चुका है, जबकि 100 पेड़ों के लिए गड्ढ़े और हो चुके है। जल्द यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
-
-आनंद मोहन सिंह, निदेशक (उद्यान) नोएडा प्राधिकरण |