जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीयू छात्र संघ (डूसू) की संयुक्त सचिव दीपिका झा के निलंबन को निर्धारित अवधि से पहले समाप्त कर दिया है।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उनके आचरण और व्यवहार की समीक्षा के बाद निलंबन को 7 जनवरी 2026 से प्रभावी रूप से निरस्त कर दिया गया, जिससे वह पुनः अपने पद पर कार्यभार संभाल सकेंगी।
उल्लेखनीय है कि दीपिका झा को नवंबर 2025 में भीमराव आंबेडकर कालेज में एक शिक्षक के साथ मारपीट के मामले में दो माह के लिए निलंबित किया गया था।
यह कार्रवाई विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच समिति की सिफारिशों के आधार पर की गई थी, जिसके तहत उन्हें डूसू संयुक्त सचिव पद से हटाया गया था और कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए थे।
डीयू प्राक्टर कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया कि दीपिका झा द्वारा 5 जनवरी 2026 को प्रस्तुत आवेदन पर विचार किया गया और निलंबन अवधि के दौरान उनके आचरण को संतोषजनक पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से निलंबन समाप्त किया गया है। |