गुजरात: ब्रिटेन वीजा के लिए फर्जी शादी और तलाक का खेल (फोटो- एक्स)
डिजिटल डेस्क,भरूच। गुजरात के भरूच जिले में पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय आव्रजन (इमिग्रेशन) घोटाले का पर्दाफाश किया है, जहाँ ब्रिटेन (UK) का वीजा हासिल करने के लिए फर्जी निकाहनामे और तलाक के दस्तावेजों का सहारा लिया गया। पुलिस के अनुसार, इस साजिश का मकसद एक स्थानीय महिला को \“डिपेंडेंट वीजा\“ पर अवैध रूप से यूके भेजना था।
पैसों के विवाद ने खोला राज
हैरानी की बात यह है कि इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब सौदे की रकम को लेकर दोनों पक्षों में ठन गई। रिकॉर्ड में महिला के पति के रूप में दर्ज शख्स, रिजवान मेदा, ने ही इस मामले की शिकायत पुलिस से की। रिजवान वर्तमान में यूके में रह रहा है और उसने अपने दोस्त मिन्हाज याकूब उगरधर के माध्यम से भरूच पुलिस को अपनी शिकायत भेजी।
क्या है पूरा मामला?
पालेज पुलिस इंस्पेक्टर आनंद चौधरी ने बताया कि जांच में पाया गया कि रिजवान मेदा और अन्य आरोपियों ने आव्रजन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए फर्जी निकाहनामा (विवाह प्रमाण पत्र) तैयार किया था।
इसके बाद, कानूनी पेचीदगियों से बचने के लिए जाली अदालती तलाकनामा भी बनवाया गया। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर महिला को आश्रित (Dependent) दिखाकर ब्रिटेन भेजने की योजना थी।
पुलिस की कार्रवाई
जांच अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने इस ऑपरेशन को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया था। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संपर्कों और इस तरह के अन्य संभावित मामलों की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर चौधरी ने कहा कि दस्तावेजों की जालसाजी और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। |
|