इसका निर्माण छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुजेसर इलाके और सेक्टर-24 इंडस्ट्रियल एरिया में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निपटने के लिए फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) 40 MLD का बूस्टिंग पंपिंग स्टेशन बनाएगी। इस प्रोजेक्ट पर 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसके बनने से मुजेसर, सेक्टर-24 और आसपास के इंडस्ट्रियल और रिहायशी इलाकों में सीवर ओवरफ्लो, जलभराव और सीवेज की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। सेक्टर-24 में मौजूदा इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन काफी पुराना और खराब हालत में है।
बढ़ती आबादी, इंडस्ट्रियल यूनिट्स और उससे होने वाले सीवेज लोड के कारण यह मौजूदा आबादी के लिए नाकाफी हो गया है। इसी को देखते हुए 40 MLD का पंपिंग स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है। सेक्टर-24 की सड़कों पर सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती है।
लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा स्टेशन
इस 7 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में एक बिल्डिंग का निर्माण और एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम लगाना शामिल है। इसमें नई हाई-कैपेसिटी पंपिंग मशीनरी, आधुनिक पैनल बोर्ड, ट्रांसफार्मर, नई केबलिंग और सक्शन पाइपलाइन शामिल हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि बिजली कटौती की स्थिति में भी सीवेज पंपिंग प्रभावित न हो, एक हाई-कैपेसिटी DG सेट लगाया जाएगा। इससे मानसून के मौसम में या इमरजेंसी स्थितियों में सीवर ओवरफ्लो की समस्याओं को काफी हद तक रोका जा सकेगा।
छह महीने में होगा पूरा
FMDA के अनुसार, पंपिंग स्टेशन को पूरा होने में छह महीने लगेंगे। यह बूस्टिंग स्टेशन मास्टर सीवरेज प्लान के तहत बनाया जा रहा है। इस प्लान में कई प्रस्तावित प्रोजेक्ट शामिल हैं जैसे नई सीवरेज लाइनें बनाना, बूस्टर स्टेशन और इंटरसेप्शन और ट्रीटमेंट सिस्टम को मजबूत करना।सीवरेज की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए बूस्टिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
-विशाल बंसल, चीफ इंजीनियर, FMDA |