मुजफ्फरपुर नगर निगम कार्यालय। जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर नगर निगम कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नाश्ते के डब्बे खुले और उसमें मिठाई नदारद मिली। बात इतनी बढ़ी कि मामूली नाश्ता विवाद देखते-ही-देखते हाईवोल्टेज ड्रामा में बदल गया। मीठे की कमी ने माहौल को इतना तीखा कर दिया कि दफ्तर का कामकाज कुछ देर के लिए ठप हो गया और हर कोई इसी ‘मिठाई कांड’ की चर्चा करता नजर आया।
पैकेट बांटने वाले कर्मचारी में जमकर बकझक
नाश्ता के डब्बे में मिठाई नहीं होने पर निगम कार्यालय में हंगामा हुआ। तहसीलदार एवं नाश्ता का पैकेट बांटने वाले कर्मचारी में जमकर बकझक हुआ। इसस कार्यालय में कर्मचारियों का जमघट हो गया। बताते चलें कि प्रापर्टी टैक्स जमा करने के लिए हर शनिवार को निगम कार्यालय में शिविर लगाया जाता है। शिविर में शामिल तहसीलदारों के लिए नाश्ता की व्यवस्था रहती है।
एक तहसीलदार के नाश्ते के पैकेट में मिठाई नहीं था
बीते शनिवार को निगम के एक तहसीलदार के नाश्ते के पैकेट में मिठाई नहीं था, जबकि अन्य के पैकेट में कचौरी के साथ मिठाई थी। इससे मिठाई नहीं मिलने वाले तहसीलदार नाराज थे। गुरुवार को दोपहर नाश्ता बांटने वाला कर्मचारी एवं तहसीलदार आमने-सामने हो गए। पहले कहा-सुनी हुई, जो बाद में हंगामा में बदल गया। हंगामा होता देख नगर निगम के कर्मचारी जमा हो गए और दोनों को अलग कराया, लेकिन इसके कारण थोड़ी देर तक कार्यालय का माहौल गर्म हो गया। नाराज तहसीलदार को समझा-बुझाकर हटाया गया। निगम में घटी यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। |
|