जागरण संवाददाता, अमेठी। जिले में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से नाराज महिलाओं ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने विभाग द्वारा रोस्टर के अनुसार बिजली न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए नियमानुसार बिजली आपूर्ति की मांग रखी।
अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जन कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता सिंह की अगुवाई में पहुंची महिला किसानों ने कहा कि लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। रोस्टर के अनुसार बिजली न मिलने की वजह से किसान खेतों में सिंचाई कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
फसलों को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
इसके अलावा समय पर गेहूं की फसलों को पर्याप्त पानी न मिलने की वजह से इसका असर पैदावार पर पड़ने की संभावना है। अधीक्षण अभियंता को दिए ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं को पूर्व जानकारी नहीं मिल पाती। अचानक बिजली बंद होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी होती है।
महिला किसानों ने एकमुश्त समाधान योजना के दौरान बकाएदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन न काटने की मांग की। इस मौके पर रीता सिंह, कुसुम, रानी, कमलेश, सुषमा सहित तमाम महिला किसान मौजूद रहीं। |
|