search

ग्रेटर नोएडा में दूषित पानी से हड़कंप, अल्फा-2 सेक्टर में 40 लोग बीमार; प्राधिकरण पर लगे लापरवाही के आरोप

LHC0088 4 day(s) ago views 783
आशीष चौरसिया, ग्रेटर नोएडा। देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और बीमार पड़े लोगों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में दूषित पानी पीने से करीब 40 लोग बीमार पड़ गए। स्वजन ने उपचार के लिए उन्हें निजी अस्पतालों में ले गए। उपचार के बाद अधिकांश लोग अपने घर आ गए। चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीमार पड़ने वाले सभी लोग अल्फा दो सेक्टर के रहने वाले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेरा डाले रहे

दो दिन पहले ग्रेटर नोएडा के ही डेल्टा वन सेक्टर में भी गंदा पानी पीने से करीब 20 लोग बीमार पड़ गए थे। उनका भी निजी अस्पतालों में उपचार कराया गया। सभी की हालत अब सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार उनकी जांच की जा रही है। डेल्टा वन सेक्टर में लगातार दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेरा डाले रहे।
कोई कार्रवाई नहीं हुई

ग्रेटर नोएडा करीब 12 लाख आबादी वाला शहर है। समूचा शहर प्राधिकरण द्वारा की जाने वाले जलार्पूति पर ही निर्भर है। शहर वासियों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से सेक्टरों में दूषित व बदबूदार पानी आ रहा था।प्राधिकरण के शहरी सेवा, स्वास्थ्य और जल विभाग से मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

परिणाम स्वरूप अल्फा दो सेक्टर के 40 लोग दूषित पानी पीने से बीमार हो गए। पानी पीने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी। पेट दर्द हुआ। इनमें 20 महिलाएं, दो बच्चे व तीन बुजुर्ग भी शामिल हैं। कई को नहाने के बाद स्किन की समस्या भी हुई।
निवासियों ने काटा हंगामा

लोगों के बीमार पड़ने की जानकारी मिलने पर सेक्टर के लोग आग बबूला हो गए। गुस्साए निवासियों ने बृहस्पतिवार को सेक्टर में ही ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ हंगामा काटा। आरडब्ल्यूए टीम भी मौजूद रही। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदारों से शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होती। बड़ी घटना के बाद ही अधिकारी जागूते हैं। लोगों का कहना था कि गौतमबुद्ध नगर के अधिकारी इंदौर जैसी घटना का इंतजार कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने 158 घरों का किया सर्वे

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाढ़ा की टीम ने बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में जांच कैंप लगाया। डेल्टा वन सेक्टर के 158 घरों का सर्वे कर लोगों को गंदे पानी की सप्लाई होने पर जागरूक किया। शाम पांच बजे तक टीम ने ओआरएस के 1580 पैकेट का वितरण किया। सात मरीज मिलने पर चिकित्सकों की टीम उपचार के साथ-साथ उनकी निगरानी कर रही है।
खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि 75 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। उल्टी, दस्त के एक-एक, बुखार के दो व सर्दी-जुकाम से प्रभावित तीन मरीज मिले हैं। इनकी हालत थोड़ी खराब होने पर चिकित्सकोें ने तुरंत परामर्श के बाद इलाज शुरू किया। सीएमओ का कहना है कि जनपद के लोगों के स्वास्थ्य से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों को विभाग की ओर से लगातार साफ पानी का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


सेक्टर में करीब 40 से 45 लोग बीमार हो चुके हैं। कई बार ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है। जल्द प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।

-सुभाष भाटी, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेक्टर अल्फा दो

सेक्टर में दूषित व बदबूदार पानी की सप्लाई आने की समस्या करीब दो वर्षों से बनी हुई है। सप्लाई लाइनों के बिना समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। प्रेशर आने पर आए दिन लीकेज हो जाती हैं।

-नानकपाल सिंह, महासचिव सेक्टर अल्फा दो

मेरा पोता अर्नव बीमार पड़ गया था, जिसका निजी अस्पताल में उपचार कराया है। लंबे समय से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है।

-अर्चना मिश्रा, सेक्टर अल्फा दो निवासी

करीब दो वर्ष से बदबूदार और गंदा पानी सप्लाई में आ रहा है। इसके पीने से ही दस्त और संक्रमण की समस्या हुई थी। निजी अस्पताल में दवा ली थी।

-हरेंद्र भाटी, निवासी सेक्टर अल्फा दो

गंदा पानी पीने से परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

-करनाल सिंह, बीमार, सेक्टर अल्फा दो

दूषित पानी पीने से तबीयत खराब हो गई थी, निजी अस्पताल में उपचार कराया है। अभी भी सप्लाई में बदबूदार पानी आ रहा है।

-बबीता राणा, निवासी सेक्टर अल्फा दो

सेक्टर में लंबे समय से दूषित जल की सप्लाई होने की समस्या है। मंगलवार को 18 से 20 लोग बीमार हो गए थे। इनमें उल्टी-दस्त के अलावा संक्रमण की समस्या हुई थी।

-प्रमोद भाटी, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेक्टर अल्फा दो

सप्लाई के पानी में सीवर का पानी मिलने के कारण लोग बीमार पड़े हैं। शिकायत किए जाने के बाद लाइनों को ठीक किया गया है।

-पंकज, आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष, सेक्टर डेल्टा वन

सप्लाई में गंदा पानी आ रहा है। इसके पीने से मेरी तबीयत खराब हो गई थी। मेरे मोहल्ले में कई लोग बीमार पड़ गए थे।

-रुक्मणि सिंह पीड़िता, सेक्टर डेल्टा वन

मेरे पति और बेटे के अलावा भतीजी-भतीजा समेत कुल पांच लोग बीमार पड़ गए थे। शिकायत करने पर आरडब्ल्यूए की टीम ने कार्रवाई की है।

-शीला, निवासी सेक्टर डेल्टा वन

सप्लाई में अभी भी बदबूदार मटमैला पानी की सप्लाई आ रही है। जिम्मेदारों से शिकायत की गई, कुछ कार्रवाई हुई है। स्थायी समाधान नहीं हुआ है।

-मीनाक्षी सिंह, निवासी सेक्टर डेल्टा वन


यह भी पढ़ें- चमकते नोएडा-ग्रेटर नोएडा की कड़वी सच्चाई, दूषित पेयजल से बढ़ रहा कैंसर का खतरा; अधिकारी कर रहे TDS की जादूगरी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148487

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com