नरेंद्रनगर में पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करतीं डीएम नितिका खंडेलवाल। सूचना विभाग
जागरण संवाददाता, नई टिहरी: जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल ने नरेंद्रनगर स्थित पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा विभाग, जिला प्रबंधक वित्त एवं विकास निगम, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, पशुधन कक्ष, सहकारिता समिति, पंचायती राज और ट्रेजरी कार्यालयों में उपस्थित कार्मिकों की जानकारी ली।
पीएमजीएसवाई व सिंचाई विभाग के कार्यालयों में नोटिस बोर्ड खाली पाए जाने पर डीएम ने कड़ी आपत्ति जताई। निर्देश दिए कि नोटिस बोर्ड पर टेंडर नोटिस सहित अन्य आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित की जाएं। कृषि विभाग के स्टोर रूम में रखे पुराने अभिलेखों को सुव्यवस्थित करने के लिए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा विभाग में संलग्न कार्मिकों की स्थिति की जानकारी भी ली।
कार्यालय परिसर में साफ-सफाई न होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभिन्न कार्यालयों में अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, जिन विभागों के कार्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। उनके संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक संबंधित कार्यालयाध्यक्ष के वेतन आहरण पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों में सिंचाई विभाग के प्रारूप कर राहुल सिंह, कनिष्ठ सहायक सोना देवी व दीपक रतूड़ी और अनुसेवक वीरू लाल, पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनिष्ठ सहायक मनमोहन, कम्प्यूटर आपरेटर मनीष रयाल, सौरभ मनवाल, विकास सिंह, शिक्षा विभाग से वित्त लेखा अधिकारी कैलाश चंद्र आर्या, सहायक लेखाधिकारी मोहन हटवाल, प्रशासनिक अधिकारी ममता बिष्ट, वरिष्ठ सहायक कुलबीर चंद रमोला, कनिष्ठ सहायक अब्बल सिंह रावत, वाहन चालक कृष्णा चौहान, प्रधान सहायक पूजा कश्यप, वरिष्ठ सहायक अभिनंदन पंवार शामिल रहें। अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
वहीं, कोषाधिकारी तनवी भट्ट के कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व सभी कार्मिकों की पूर्ण उपस्थिति पाए जाने पर डीएम ने सराहना की। इस मौके पर नरेंद्रनगर तहसीलदार अयोध्या उनियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- टिहरी में दो भालुओं ने पशु पालक पर किया हमला, एक की गर्दन दबाकर दूर फेंका तो दूसरे ने किया अटैक; बाल-बाल बची जान
यह भी पढ़ें- गोवा क्लब अग्निकांड में टिहरी के दो और पौड़ी के एक युवक की मौत, Club में करते थे ये काम |