पेट्रो ने मिलाया ट्रंप को फोन US प्रेसिडेंट ने कहा- पसंद आया लहजा (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेनेजुएला प्रकरण के बाद अमेरिका और कोलंबिया के बीच बढ़ी तनातनी के बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। ट्रंप ने इस बातचीत की काफी प्रशंसा की और कहा कि पेट्रो का फोन और उनका लहजा काफी पसंद आया।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि पेट्रो को व्हाइट हाउस में आमंत्रित भी किया गया है। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि मुलाकात कब होगी। अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत मित्रवत और सम्मानजनक रही।
कैसे बढ़ा था अमेरिका-कोलंबिया के बीच तनाव?
बता दें कि ड्रग कार्टेल के खिलाफ कार्रवाई के तहत ट्रंप ने रविवार को कोलंबिया पर सैन्य कार्रवाई की मंशा जताई थी। वहीं वेनेजुएला का प्रबल समर्थन करते हुए पेट्रो ने सुरक्षा परिषद की बैठक प्रस्तावित की थी और ये भी एलान किया था कि जरूरत पड़ी तो वह अमेरिका के खिलाफ हथियार भी उठाएंगे। अमेरिका और कोलंबिया ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान में पिछले 30 वर्षों से साझेदार हैं, लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।
फोनवार्ता के बारे में जानकारी देते हुए पेट्रो ने एक जनसभा में कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनसे पहली बार फोन पर बात हुई। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच कायम गतिरोध और असहमतियों पर चर्चा हुई।
ट्रंप से पेट्रो की हुई बात
वहीं पेट्रो ने राजधानी में कोलंबिया की संप्रभुता का जश्न मनाने के लिए एकत्र समर्थकों के बीच कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार फोन पर वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप से दोनों देशों के बीच बातचीत को फिर से शुरू करने का आग्रह किया है।
37 लाख लोगों को बनाया निशाना, 54 की हो गई मौत; आवारा कुत्तों के काटने का पूरा आंकड़ा |
|