Kawasaki Ninja बाइक्स पर जनवरी 2026 तक ऑफर की लिस्ट।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki India ने अपनी पॉपुलर Ninja बाइक रेंज पर शानदार ऑफर्स का एलान किया है। कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों के जरिए यह जानकारी सामने आई है। यह ऑफर जनवरी 2026 के अंत तक मान्य है और देशभर में लागू बताया गया है। अगर आप लंबे समय से Kawasaki Ninja खरीदने की सोच रहे थे, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस ऑफर में फ्लैगशिप सुपरबाइक से लेकर एंट्री-लेवल Ninja तक शामिल हैं।
Kawasaki की बाइकों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर
बाइक मॉडल डिस्काउंट / ऑफर ऑफर के बाद कीमत
Ninja ZX-10R
₹ 2.5 लाख की छूट
₹ 18.29 लाख
Ninja 1100 SX
₹ 1.43 लाख की छूट
₹12.99 लाख
Ninja ZX-6R
₹ 83,000 का Ohlins steering damper फ्री
कीमत में कोई बदलाव नहीं
Ninja 650
₹ 27,000 की छूट
₹ 7.64 लाख
Ninja 500
₹ 17,000 की छूट
₹ 5.49 लाख
Ninja 300
₹ 28,000 की छूट
₹ 2.89 लाख
Ninja ZX-10R पर सबसे ज्यादा छूट
Kawasaki Ninja ZX-10R को इस ऑफर में सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है। इस बाइक पर 2.5 लाख रुपये तक की की सीधी छूट दी जा रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.29 लाख रुपये है।
Ninja 1100 SX पर भी बड़ा डिस्काउंट
स्पोर्ट्स-टूरर सेगमेंट की Ninja 1100 SX पर कंपनी 1.43 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है।
ZX-6R के साथ फ्री एक्सेसरी
मिडिलवेट सुपरस्पोर्ट Ninja ZX-6R पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन इसे खरीदने पर 83,000 रुपये कीमत का Ohlins steering damper बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है, जो परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी के लिहाज से एक बड़ा एडवांटेज है।
इन Ninja मॉडल्स पर भी ऑफर
Kawasaki ने अपनी ज्यादा एक्सेसिबल Ninja बाइक्स को भी इस ऑफर में शामिल किया है।
Ninja 650 पर 27,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 7.64 लाख रुपये है।
Ninja 500 पर 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।
Ninja 300 पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। इसपर 28,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसकी नई कीमत 2.89 लाख रुपये है।
खरीदने से पहले ये जरूर ध्यान रखें
Kawasaki India के मुताबिक यह ऑफर पूरे भारत में लागू है, लेकिन स्टॉक की उपलब्धता और डीलर-लेवल ऑफर्स अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए खरीदारी से पहले अपने नजदीकी Kawasaki डीलरशिप से कन्फर्म करना बेहतर रहेगा। |