LHC0088 • The day before yesterday 19:13 • views 421
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिला परिषद के उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर आगामी 12 जनवरी को चुनाव होगा। इसको लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त के निर्देशानुसार डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला पार्षदों को पत्र भेजकर चुनाव की निर्धारित तिथि, समय और बैठक की सूचना दे दी है।
जिला पार्षदों से चुनाव स्थल पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी व प्रेक्षक की नियुक्ति भी की गई है। वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के तुरंत बाद ही निर्वाचित उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई जाएगी।
यहां बता दें कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की संभावना है। ऐसे में नए जिला परिषद उपाध्यक्ष का कार्यकाल करीब 10 महीने का ही होगा। ज्ञातव्य है कि उपाध्यक्ष के जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद इस पद पर चुनाव कराया जा रहा है।
राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
जिला परिषद उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित उम्मीदवार जिला पार्षदों से संपर्क कर रहे हैं। इन्हें अपने समर्थन में लिया जा रहा है।
यहां बता दें कि जिले के कुल 31 जिला पार्षद ही उपाध्यक्ष पद का चुनाव करेंगे। बैठक के दौरान नामांकन की प्रक्रिया सबसे पहले पूरी की जाएगी। जिसमें एक से अधिक नामांकन रहने पर ही मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी।
वहीं, अगर एकमात्र उम्मीदवार रहे तो मतदान की नौबत ही नहीं आएगी। जबकि, एक से अधिक उम्मीदवार होने पर मतदान होगा। जिसमें सबसे अधिक मत प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किया जाएगा। |
|