search

Kanpur Market Rates Today: कानपुर में अनाज से सराफा तक थोक दाम स्थिर, जानें आज 8 जनवरी 2026 के ताजा रेट

LHC0088 4 day(s) ago views 656
  



जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Mandi Bhav: कानपुर में गुरुवार को खुले बाजार में आज अनाज, दलहन, तिलहन, दाल, चावल, तेल, गुड़, शक्कर, सराफा और बारदाना के भावों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। गेहूं और चावल की विभिन्न किस्मों में सीमित उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया, जबकि दलहन और दालों में मांग के अनुसार भाव स्थिर से मजबूत बने रहे। तिलहन और खाद्य तेलों के दामों में भी सामान्य कारोबार देखने को मिला।

गुड़ और शक्कर के भाव में हल्की मजबूती रही। सराफा बाजार में सोने और चांदी के दाम ऊंचे स्तर पर टिके हुए हैं, जिससे निवेशकों और व्यापारियों की नजर बाजार पर बनी हुई है। कपास, सुतली और बारदाना के भावों में भी स्थिरता देखी गई। कुल मिलाकर, कानपुर का थोक बाजार सामान्य आवक और मांग के बीच संतुलित बना रहा।
कानपुर बाजार भाव कानपुर, गुरुवार: खुले बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे

  • गल्ला (प्रति क्वि.) गेहूं दड़ा 2625-2675, आर.आर. 21-2700-2750, गेहूं फार्म 2800-2850, जौ 2250-2350, बेझर -, ज्वार- 2100-2150, बाजरा 2000-2250, मकाई- 1900-2200
  • दलहन (प्रति क्वि.) चना 5400-5500, अरहर 5700-5800, मसूर- 5650-5850, मटर- 3600-3700, उड़द हरा-10800-11100, उड़द काला- 5500-7000, मूंग- 6000-7800
  • दाल (प्र. क्वि.) अरहर फूल 10200-10300, अरहर स्पे. 7600-7700, चना दाल 6650-6750, मटर दाल 4350-4450, मसूर मलका 6800-6850, मसूर दाल 6700-6750, उड़द दाल 7000-13000, उड़द धोवा 8200-10200, मूंग दाल 8000-9500, मूंग धोवा 8500-10000
  • चावल (प्र. क्वि.) चावल अरवा 2800-4000, बासमती 1 नं. 10500-11000, सेला 3000-4000, बासमती 2 नं. 7000-8000
  • आटा-मैदा (प्रति 50 किग्रा) आटा- 1500-1600 मैदा 1540-1580, सूजी 1560-1600
  • तिलहन (प्रति क्विंटल) लाही-6500-6600, अलसी- 4600-5000, अण्डी 4800-5000, तिल्ली 8500-9500, मूंगफली दाना शिवपुरी 10200-11200 बटाली 10200-11000, सेहुंआ 4000-4500
  • तेल (प्र. क्वि.) सरसों कोल्हू 15200-15300, अलसी 14500-14600, अण्डी 14400-14500
  • तिल्ली (प्रति टिन) -, खली (प्र. क्वि.) सरसों 2750-2800, अलसी 5900-6000, अण्डी 1400-1450
  • वनस्पति (प्रति 15 ली.) बावर्ची 1775-1764, मयूर 1775-1764
  • गुड़ (प्रति क्विं.) पन्सेरा 4100-4200, मंगलोर लड्डू 4550-4600, देशी भेली 4500-4700
  • शक्कर दाना (प्रति क्विं.) एम.30 4340-4400
  • देशी घी (प्रति. क्विं.) खुर्जा 67000-68000, औरैय्या 61000-62000, माधौगढ़ 64000-65000
  • बारदाना: 3 वी.एस. 5200-6500, हरा पट्टा 7000-7200, बीटी 8600-8800
  • एटी - सुतली (प्र. क्वि.) 72 इंच 13000-13500, सुतली (प्र. क्वि.) 90 इंच 15000-16000 रुई (प्र. क्विंटल) गुजरात (797) 13000-13100, देशी बंगाल 14000-14100


सराफा कानपुर


  • चांदी कच्ची (प्रति किग्रा.), चांदी 999 टंच (प्रति किग्रा.) 243600, सिक्का (प्रति नग) 2400-2500, सोना बिस्कुट (प्रति 10 ग्राम) 139800 सोना रवा (प्रति 10 ग्राम), गिन्नी (प्रति नग) 104200-104700
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148526

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com