सदर एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान गत 30 दिसंबर को दिया था अल्टीमेटम। जागरण
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Janaki Mandir Sitamarhi: पुनौरा धाम में प्रस्तावित मां जानकी (सीता) के दिव्य-भव्य मंदिर निर्माण को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। मंदिर निर्माण में बाधा बन रही जलजमाव वाली अधिग्रहित भूमि पर अब सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
हालांकि कड़ाके की शीतलहर के कारण कुछ हिस्सों में सीमांकन अभी पूरा नहीं हो सका है। इधर, मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या को प्रशासन की सख्ती के बाद दूर कर दिया गया है, लेकिन अब तक सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि 30 दिसंबर को सदर एसडीओ आनंद कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने पुनौरा धाम का निरीक्षण कर जलजमाव और अतिक्रमण को लेकर नगर निगम व बुडको को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया था।
निरीक्षण के दौरान सड़क पर करीब सौ मीटर के दायरे में गड्ढों और जलजमाव को देखते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि पर्यटकों की आवाजाही में किसी भी तरह की बाधा स्वीकार नहीं की जाएगी। चेतावनी के बाद जलनिकासी तो कराई गई, लेकिन सड़क की मरम्मत अब भी लंबित है।
अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
नगर निगम के टाउन प्लानर राहुल कुमार ने बताया कि पुनौरा धाम और आसपास के इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। चिह्नित अतिक्रमणकारियों को बलपूर्वक हटाया जाएगा।
सदर एसडीओ ने स्पष्ट किया था कि मंदिर निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि, सरकारी जमीन और मंदिर की जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर जेसीबी मशीन से कार्रवाई की जाएगी।
प्लानिंग कंस्ट्रक्शन को जल्द मिलेगी रफ्तार
हाल ही में पर्यटन विभाग और अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड की टीम ने पुनौरा धाम पहुंचकर मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था। पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपचंद्र कुमार ने बताया कि सीमांकन के साथ-साथ प्लानिंग कंस्ट्रक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
छह माह के भीतर इस चरण का काम हर हाल में पूरा करना है। शीतलहर के कारण थोड़ी देरी हुई है, लेकिन जल्द ही निर्माण के लिए आवश्यक मशीन और उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे। |
|