कोहरे की स्थिति के चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
जागरण संवाददाता, (बाबतपुर) वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को कम दृश्यता के कारण वाराणसी आने वाली सात उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। इस स्थिति के चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, आठ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से वाराणसी की उड़ान संख्या आईएक्स-2975, जो निर्धारित समय 12:35 बजे की थी, को दोपहर 2:22 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। इसके बाद, वाराणसी एटीसी से क्लीयरेंस मिलने पर यह विमान 3:38 बजे लखनऊ से वाराणसी के लिए रवाना हुआ। इसी प्रकार, इंडिगो की दिल्ली से वाराणसी की उड़ान संख्या 6ई-2334, जो 12:30 बजे की थी, कम दृश्यता के कारण हवा में चक्कर लगाती रही और अंततः दोपहर करीब 2:27 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारी गई।
इंडिगो की हैदराबाद से वाराणसी की उड़ान संख्या 6ई-307 को भी निर्धारित समय 11:35 बजे वाराणसी में खराब दृश्यता के चलते रायपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया, जहां विमान ने करीब 2:25 बजे लैंडिंग की। इसके अलावा, स्पाइस जेट की मुंबई से आने वाली उड़ान को भी लखनऊ डायवर्ट किया गया। इसी तरह, मुंबई से आने वाली अकासा एयर को भी लखनऊ डायवर्ट किया गया। दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया, जबकि खजुराहो से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट किया गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, मौसम की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, लेकिन कुछ सामान्य होने के बाद एयरपोर्ट पर पहला विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस का शारजाह से उड़ान भरकर दोपहर 2:10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद उड़ान परिचालन सामान्य हो सका। इस घटना ने यात्रियों को काफी परेशान किया, क्योंकि उन्हें अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की है और कहा है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर रखें। |