search

आरा रिंग रोड के काम में आएगी तेजी; धरहरा पुल के पास से हटेगा अवैध कब्‍जा, 90 को द‍िया गया नोटिस

LHC0088 Yesterday 17:27 views 837
  

निर्माणाधीन आरा रिंंग रोड। जागरण  



जागरण संवाददाता, आरा। शहर को जाम और अव्यवस्थित यातायात से राहत दिलाने के उद्देश्य से निर्माणाधीन आरा रिंग रोड को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।

डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देश पर अंचल प्रशासन ने रिंग रोड क्षेत्र में अवैध कब्जा कर बैठे 90 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा तीन के तहत की जा रही है।

अंचल अधिकारी आरा सदर अंकिता सिंह के अनुसार रिंग रोड के धरहरा पुल के पास, पुल से आगे दोनों तरफ सबसे अधिक अतिक्रमण पाया गया है।

यहां सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों, ठेला लगाने वालों और अस्थायी दुकानों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा बिन टोली क्षेत्र में भी सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिससे आम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।

इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए सभी च‍िह्न‍ित अतिक्रमणकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि नोटिस की अवधि के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अतिक्रमणकारियों की होगी।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह अभियान चरणबद्ध तरीके से पूरे रिंग रोड क्षेत्र में चलाया जाएगा, ताकि सड़क को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जा सके ताक‍ि कार्य तेजी से चलता रहे और समय सीमा के अंदर रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाए।

अंचल प्रशासन का कहना है कि जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश हैं कि रिंग रोड पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी, ताकि कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके।

प्रशासन की इस सख्ती से आम नागरिकों ने राहत की उम्मीद जताई है और कहा है कि अतिक्रमण हटने से शहर की यातायात व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार होगा।
इन लोगों को भेजा गया नोटिस

धरहरा निवासी रामलाल चौधरी, महेंद्र चौधरी, रामप्रवेश यादव, अशोक चौधरी, सुभाष चौधरी, विजय कुमार चौधरी, जितेंद्र चौधरी, अवधेश चौधरी, राजेश चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, विनोद चौधरी, मुकेश चौधरी, संजय चौधरी, उमेश चौधरी, रमेश चौधरी, दिनेश चौधरी, नरेश चौधरी, राकेश चौधरी, कमलेश चौधरी, पंकज चौधरी, दीपक चौधरी, शिव कुमार चौधरी, मनोज चौधरी संतोष चौधरी और सुनील चौधरी समेत 90 से ज्यादा लोग शामिल हैं।
धरहरा पुल से भी हटेगा अवैध कब्जा, वेंडिंग जोन में शिफ्ट होंगे सब्जी विक्रेता

जिला और अंचल प्रशासन ने मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए धरहरा पुल चौक और अगल बगल के सब्जी विक्रेताओं और ठेला चालकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का भी भरोसा दिलाया है।

धरहरा पुल के आसपास सब्जी बेचने और ठेला लगाने वालों को च‍िह्न‍ितवेंडिंग जोन में स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनका रोजगार भी प्रभावित न हो और सड़क पर यातायात भी सुचारू रूप से चल सके।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147202

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com